बॉलीवुड और साउथ के महान सिंगर एस पी बालासुब्रमण्यम का निधन हो गया है. वे पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे. आज दोपहर 1 बजे एस पी बाला ने दुनिया को अलविदा कह दिया. साउथ फिल्मों के डायरेक्टर वेंकट प्रभु ने एस पी बाला के निधन के बारे में ट्वीट कर बताया. उनके जाने से म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक का माहौल है.
इंजीनियर से कैसे बने सिंंगर
एस पी बालासुब्रह्मण्यम भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे महान सिंगर्स में गिने जाते हैं. एसपी बालासुब्रमण्यम वही सिंगर हैं जिन्होंने सलमान खान को अपनी आवाज देकर सुपरस्टार बनाया. फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ (1989) में सलमान खान के लिए गाना गाने वाले एसपी बालासुब्रमण्यम सिंगर बनने से पहले इंजीनियर हुआ करते थे. लेकिन उनकी तबियत बिगने की वजह से उन्हें अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी. तबियत ठीक होने के बाद उन्होंने सिंगिंग शुरू की और गीत संगीत में स्टेज से लेकर कंपटीशन तक में एस पी की धाक जमती चली गई.
फिल्मों में उनका पहला गीत तेलुगू फिल्म ‘श्री श्री श्री मर्यादा रमन्ना’ के लिए था. ये 1966 की बात है. एस पी बालासुब्रमण्यम केवल गायक ही नहीं हैं. एक्टर के रूप में भी वे ढेरों फिल्में कर चुके हैं. इसके अलावा कई बड़ी फिल्मों में अच्छे-अच्छे कलाकारों की डबिंग (वॉइस ओवर) भी कर चुके हैं.
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में इस फिल्म के गानों ने दिलाई पहचान
बॉलीवुड और साउथ के महान सिंगर एस पी बालासुब्रमण्यम का निधन हो गया है. आज दोपहर 1 बजे एस पी बाला ने दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके जाने से म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक का माहौल है. सभी उन्हें याद कर ट्वीट कर रहे हैं और श्रद्धांजलि दे रहे हैं. साउथ फिल्मों के डायरेक्टर वेंकट प्रभु ने एस पी बाला के बारे में ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट कर उनकी मौत का समय बताया है. इसके अलावा साउथ के अन्य एक्टर्स, प्रोड्यूसर भी बालासुब्रमण्यम के बारे में ट्वीट कर रहे हैं.
हिंदी फिल्मों के लिए उन्होंने सबसे पहला गाना ‘एक दूजे के लिए’ (1981) के लिए गाया था. हालांकि सलमान खान की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ उनके लिए ग्राउंडब्रेकिंग साबित हुई. 60 के दशक में बतौर सिंगर आने वाले बालासुब्रमण्यम ने सलमान खान के लिए कई बेहतरीन गानों को गाया. लेकिन वो एक गाना जिसने सभी का दिल एक बारी में जीत लिया वो था- आया मौसम दोस्ती का.
फिल्म मैंने प्यार किया का ये गाना सुपर हिट था. इसी फिल्म के एक गीत ‘दिल दीवाना’ के लिए एस पी को फिल्मफेयर अवार्ड मिला था. फिल्म के अन्य गीत, जैसे आते जाते, कबूतर जा जा, आजा शाम होने आई, मेरे रंग में रंगने वाली और टाइटल सॉन्ग (मैंने प्यार किया) में भी एस पी ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा था. इस गीत का ‘तुरू रूरू रूरू रूरूरूरू’ एस पी की आवाज का एक ‘सिंबल’ बन गया था.
एसपी बालासुब्रमण्यम को प्लेबैक सिंगिंग के लिए छह बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स मिल चुके हैं. ये सभी अवॉर्ड्स उन्हें हिंदी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ भाषा में गाने के लिए मिले हैं. इसके अलावा बॉलीवुड फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी नवाजे जा चुके हैं. इसके अलावा उन्हें पद्म श्री, पद्म भूषण जैसे अवॉर्ड्स से भी नवाजा जा चुका है. इतना ही नहीं एक बार में 21 गानों को रिकॉर्ड करने का रिकॉर्ड भी बाला के नाम है. साउथ इंडिया के संगीतकार उपेन्द्र कुमार के लिए उन्होंने एक ही दिन नहीं बल्कि सिर्फ बारह घंटों में 21 गीत रिकॉर्ड करने का रिकॉर्ड बना दिया था.
कमाल की बात ये भी है कि एसपी बालासुब्रमण्यम अपने अभी तक के करियर में 40 हजार से ज्यादा गानों को गाया है. ये गाने लगभग 16 भाषाओं में हैं. भारत के साथ-साथ उन्हें विदेशों में भी पहचान मिली और विदेश में भी उनके कई फैन्स हैं.
aajtak.in