रुसलान मुमताज की 'Oye Mamu' 6 अगस्त को होगी रिलीज, निभाएंगे ये किरदार

आजतक से बात करते हुए रुसलान मुमताज ने ना सिर्फ अपनी फिल्म ‘ओए मामू’ के बारे में बात की बल्कि टीवी पर वापसी को लेकर उनकी क्या प्लानिंग है उस बारे में भी हमसे अपने दिल की बात शेयर की.

Advertisement
रुसलान मुमताज रुसलान मुमताज

जयदीप शुक्ला

  • मुंबई ,
  • 04 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 8:51 PM IST
  • मामा के किरदार में नजर आएंगे रुसलान
  • कुलराज रंधावा हैं फिल्म की फीमेल लीड
  • कॉमेडी ड्रामा है फ‍िल्म

इस शुक्रवार यानी 6 अगस्त को एक्टर रुसलान मुमताज की कॉमेडी ड्रामा ओए मामू रिलीज होने जा रही है. यह फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म बुक माई शो स्ट्रीम पर रिलीज की जाएगी. फिल्म में रुसलान और कुलराज रंधावा लीड रोल में हैं. उनके अलावा फिल्म में असरानी, गुलशन ग्रोवर और तनय छेदा भी अहम भूमिका में हैं. 

रुसलान मुमताज इससे पहले कई सारी फिल्मों, वेब सीरीज और टीवी सीरियल्स में काम कर चुके हैं और टीवी की दुनिया का एक फेमस चेहरा हैं. आजतक से बात करते हुए रुसलान मुमताज ने ना सिर्फ अपनी फिल्म ‘ओए मामू’ के बारे में बात की बल्कि टीवी पर वापसी को लेकर उनकी क्या प्लानिंग है उस बारे में भी हमसे अपने दिल की बात शेयर की.

Advertisement

निभाएंगे मामा का किरदार 

फिल्म ‘ओए मामू’ के बारे में बात करते हुए रुसलान कहते हैं कि ‘सबसे पहले तो मैं आपको ये बता दूं कि ये एक फैमिली कॉमेडी फिल्म है जिसे आप पूरी फैमिली के साथ बैठकर देख और एंजॉय कर सकते हैं. जैसा कि आप जानते हैं आजकल डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ऐसी फिल्में कम ही मिलती हैं, दूसरी ये एक मामा और उसके भांजे की कहानी है और मैं इस फिल्म में मामा का किरदार निभा रहा हूं. इस पूरी फिल्म को भांजे के नजरिए से दिखाया गया है इसलिए फिल्म का नाम भी हमने ‘OYE MAMU!’ रखा है.’

रुसलान मुमताज फिल्म

कपिल शर्मा की क्लास लगाने को तैयार अक्षय कुमार, पहले एपिसोड में होगा धमाका

टीवी पर कब होगी रुसलान की वापसी 

रुसलान टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा हैं और कई सालों से टीवी सीर‍ियल्स करते आ रहे हैं. उन्हें पिछली बार स्टार प्लस के सीरियल ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ में देखा गया था. टीवी पर वापसी को लेकर रुसलान कहते हैं कि ‘मैं टीवी से कभी दूर नहीं गया था, लेकिन फिलहाल डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मेरे लिए काफी काम है, तो ऐसे में अभी तो मैं टीवी के बारे में नहीं सोच रहा हूं, हां जब मेरा ये वेब वाला काम पूरा हो जाएगा तब मैं टीवी जरूर करूंगा.’

Advertisement

16 घंटे फास्टिंग, प्रोटीन डायट, बिग बॉस फेम रोहित सुचांति ने कम किया 7 किलो वजन

ये है अपकमिंग प्रोजेक्ट 

अपने अपकमिंग प्रोजेक्टस के बारे में बात करते हुए रुसलान कहते हैं कि ‘मेरी एक और कॉमेडी फिल्म है जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है और इस फिल्म का नाम है ‘रोमिया इडियट, देसी जूलिएट’. इसके अलावा मैं एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म की शूटिंग भी कर रहा हूं जिसका नाम है इंटेंशन.’

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement