Runway 34-Heropanti 2 Leaked Online: अजय देवगन-टाइगर श्रॉफ की फिल्में लीक, बॉक्स ऑफ‍िस पर पड़ेगा असर?

रिपोर्ट के मुताब‍िक रनवे 34 और हीरोपंती 2, दोनों ही फिल्में रिलीज के कुछ देर बाद ही ऑनलाइन वेबसाइट तमिल रॉकर्स पर लीक हो गई. पाइरेसी वेबसाइट्स तमिल रॉकर्स, Movirulz आद‍ि ने रनवे 34 और हीरोपंती 2, दोनों का कैमरा प्र‍िंट अपने पोर्टल पर रिलीज किया है.

Advertisement
रनवे 34-हीरोपंती 2 रनवे 34-हीरोपंती 2

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 02 मई 2022,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST
  • रनवे 34 और हीरोपंती 2 हुई ऑनलाइन लीक
  • अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ की है दोनों फ‍िल्में

अजय देवगन के निर्देशन में बनी रनवे 34 ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. 29 अप्रैल को थ‍िएटर्स में रिलीज इस फ‍िल्म को काफी अच्छी रिव्यूज मिल रहे हैं. वहीं टाइगर श्रॉफ की फिल्म हीरोपंती 2 ने भी 29 अप्रैल को अपना खाता खोला. लेक‍िन फिल्म को लोगों के निगेट‍िव रिव्यूज मिल रहे हैं. अब रनवे 34 और हीरोपंती 2 के मेकर्स के लिए बुरी खबर है. दोनों ही फिल्में ऑनलाइन लीक हो गई है. 

Advertisement

रिपोर्ट के मुताब‍िक रनवे 34 और हीरोपंती 2, दोनों ही फिल्में रिलीज के कुछ देर बाद ही ऑनलाइन वेबसाइट तमिल रॉकर्स पर लीक हो गई. पाइरेसी वेबसाइट्स तमिल रॉकर्स, Movirulz आद‍ि ने रनवे 34 और हीरोपंती 2, दोनों का कैमरा प्र‍िंट अपने पोर्टल पर रिलीज किया है. इतना ही नहीं, ये फिल्में टॉरेन्ट पर भी डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. 

सोशल मीडिया स्टार Killi Paul पर चाकू से हमला, डांस की PM मोदी कर चुके हैं तारीफ

पाइरेसी का होगा रनवे 34-हीरोपंती 2 के BO पर असर? 

एक नजर डालें दोनों के बॉक्स ऑफ‍िस कलेक्शन पर. एक ही दिन रिलीज हुई रनवे 34 और हीरोपंती 2 ने बॉक्स ऑफ‍िस पर कुछ खास कमाल नहीं किया. रनवे 34 अच्छे रिव्यूज के बावजूद दर्शकों को थ‍िएटर्स तक लाने में नाकामयाब रही. वहीं हीरोपंती 2 की कमाई भी पहले दिन औसत रही. दिलचस्प बात ये है क‍ि फर्स्ट डे कलेक्शन में हीरोपंती 2 ने अजय देवगन की रनवे 34 को पीछे छोड़ दिया. हालांक‍ि दूसरे दिन रनवे 34 वापस पटरी पर आई और उसके कलेक्शन ग्राफ में इजाफा देखने को मिला. वहीं हीरोपंती की कमाई नीचे ग‍िरी. ऐसे में बॉक्स ऑफ‍िस पर पहले से कमजोर चल रही दोनों फिल्मों पर पाइरेसी का भारी असर देखने को मिल सकता है. 

Advertisement

Lock Upp: जब फेवरेट डिजाइनर को देख अट्रैक्ट हुईं Saisha Shinde, गुजारी रात और फिर.... 

रनवे 34-हीरोपंती 2 की स्टारकास्ट

रनवे 34, अजय देवगन के निर्देशन और प्रोडक्शन में बनी फ‍िल्म है. इसमें अजय ने खुद एक्ट‍िंग भी की है. उनके अलावा फिल्म में अम‍िताभ बच्चन, रकुल प्रीत सिंह, बोमन ईरानी जैसे मंझे हुए कलाकार हैं. फिल्म सच्ची घटना पर आधार‍ित थ्र‍िलर मूवी है. दूसरी तरफ हीरोपंती 2 एक्शन, रोमांस ड्रामा है. हीरोपंती 2 में टाइगर श्रॉफ, तारा सुतार‍िया और नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में हैं.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement