बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन ने अपने ओटीटी डेब्यू के लिए कमर कस ली है. अजय देवगन अपनी सीरीज 'रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस' के साथ इंटरनेट पर छाने के ले तैयार हैं. इस सीरीज का एक नया ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में अजय देवगन जबरदस्त अवतार में नजर आ रहे हैं. इस सीरीज में अजय देवगन रुद्रवीर सिंह उर्फ रुद्र का रोल निभाते नजर आएंगे, पुलिसवाले का रोल निभाते नजर आएंगे.
अजय देवगन करने आए तोड़फोड़
'रुद्र' सीरीज नए ट्रेलर में आप अजय देवगन को जबरदस्त एक्शन करते और तोड़फोड़ मचाते देख सकते हैं. ट्रेलर में एक्ट्रेस राशि खन्ना, अजय देवगन के साथ माइंड गेम खेलती नजर आ रही हैं. साथ ही अजय एक खूंखार क्रिमिनल की तलाश कर रहे हैं. इस क्रिमिनल की तलाश में अजय को कई चीजें देखने मिल रही हैं और कई लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ रही है. साथ ही उनकी पर्सनल लाइफ की मुश्किलें भी उफान पर हैं.
Arjun Kapoor की बाहों में Malaika Arora, तस्वीर से ज्यादा रोमांटिक है कैप्शन
अजय देवगन की सीरीज 'रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस', ब्रिटिश टीवी ड्रामा 'लूथर' पर आधारित है. इस फेमस शो में हॉलीवुड एक्टर Idris Alba, जॉन लूथर का रोल निभाते नजर आए थे. रुद्र में अजय देवगन और राशि खन्ना के अलावा ईशा देओल, अतुल कुलकर्णी, अश्विनी कलसेकर, विक्रम सिंह चौहान, आशीष विद्यार्थी और अन्य एक्टर्स नजर आएंगे. ट्रेलर से साफ है कि यह सीरीज मिस्ट्री से भरा जबरदस्त क्राइम ड्रामा होने वाली है.
बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन ने इस सीरीज के बारे में कहा, ''रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस में मेरा किरदार बहुत ही ग्रे है जिसे आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. यह किरदार मेरे लिए चुनौतीपूर्ण और प्रेरक दोनों रहा है. मैं रूद्र के जादू को दुनियाभर में अपने प्रशंसकों के साथ शेयर करने के लिए उत्साहित हूं. मुझे उम्मीद है कि मेरे फैंस इस शो को उतना ही प्यार करेंगे, जितना हमने इसे बनाने की दिशा में काम किया है.''
IPL Auction 2022 में ड्रीम टीम बनाकर वापस लौटे Aryan Khan-Suhana Khan, Photos
'रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस' का निर्देशन राजेश मापुस्कर कर रहे हैं. इस सीरीज को अप्लॉज एंटरटेनमेंट और बीबीसी स्टूडियोज इंडिया के बैनर तले बनाया गया है. अजय देवगन की 6 एपिसोड वाली यह सीरीज 4 मार्च को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी.
अप्लॉज एंटरटेनमेंट के सीईओ समीर नायर ने कहा, ''रुद्र- द एज ऑफ डार्कनेस के साथ हम बड़े पैमाने पर अजय देवगन के डिजिटल डेब्यू का हिस्सा बनने के लिए बेहद उत्साहित हैं. एक अद्भुत कलाकार, क्रू और हमारे प्रोडक्शन पार्टनर, बीबीसी स्टूडियो के साथ इस अनूठी कहानी पर काम करने का अनुभव बहुत ही शानदार रहा है. अप्लॉज, दमदार कहानियों और स्टोरिटेलिंग पर विश्वास रखता हैं, और रुद्र के साथ, हम इंडस्ट्री के लीडर डिज्नी प्लस हॉटस्टार के साथ अपनी रचनात्मक साझेदारी को लेकर बेहद उत्साहित हैं. साथ ही यह उम्मीद करते हैं कि हम दुनियाभर में दर्शकों का मनोरंजन करने में सफल होंगे.''
aajtak.in