scorecardresearch
 

Nawazuddin Siddiqui के साथ बॉलीवुड डेब्यू करेंगी कृति की बहन Nupur Sanon, सामने आया फर्स्ट लुक

पैनोरमा स्टूडियोज के बैनर तले बन रही नूपुर सेनन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म का नाम 'नूरानी चेहरा' है. इस फिल्म में नूरा और हिबा की कहानी को दिखाया जाएगा, जो एक मिसमैच जोड़ी है. यह एक क्यूट और मजेदार लव स्टोरी होने वाली है, जिसका निर्देशन Navaniat Singh करेंगे. 

Advertisement
X
नवाजुद्दीन सिद्दीकी, नूपुर सेनन
नवाजुद्दीन सिद्दीकी, नूपुर सेनन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बॉलीवुड डेब्यू करेंगी नूपुर
  • कृति सेनन की बहन हैं नूपुर
  • नवाजुद्दीन के साथ होगा रोमांस

कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन अपना बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. नूपुर की पहली फिल्म का ऐलान हो गया है. नूपुर सेनन की  इस फिल्म में उनके हीरो नवाजुद्दीन सिद्दीकी होंगे. इस फिल्म की शूटिंग आज, वैलेंटाइन्स डे के दिन शुरू हो गई है. फिल्म से दोनों के पहले लुक्स सामने आ गए हैं. पोस्टर को शेयर करते हुए मेकर्स ने नूपुर और नवाज की जोड़ी को मिसमैच बताया है. 

बॉलीवुड डेब्यू करेंगी नूपुर सेनन

पैनोरमा स्टूडियोज के बैनर तले बन रही नूपुर सेनन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म का नाम 'नूरानी चेहरा' है. इस फिल्म में नूरा और हिबा की कहानी को दिखाया जाएगा, जो एक मिसमैच जोड़ी है. यह एक क्यूट और मजेदार लव स्टोरी होने वाली है, जिसका निर्देशन Navaniat Singh करेंगे. 

Malaika Arora ने Arjun Kapoor को गले लगाकर शेयर की रोमांटिक फोटो, कैप्शन पर फिदा हुए फैंस

फिल्म के टीजर पोस्टर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी को बाथरोब पहने और चेहरे पर फेसमास्क लगाए देखा जा सकता है. उन्होंने अपनी आंखों के आगे दो निंबू पकड़े हुए हैं. वहीं नवाज के पीछे नूपुर सेनन अपना चेहरा छुपाए खड़ी हैं. फोटो में नूपुर की बस आंख खुली है, जिससे वह सबकुछ देख रही हैं. पोस्टर से साफ है कि फिल्म लुक्स और सुंदरता के बारे में होने वाली है.

Advertisement

वैनिटी वैन में बीती है Nawazuddin Siddiqui की आधी जिंदगी, बोले- पता नहीं नए घर में कितना रह पाऊंगा

अक्षय के साथ किया था काम

नूपुर सेनन की बात करें तो वह एक यूट्यूबर हैं. नूपुर ने अक्षय कुमार के साथ 'फिलहाल' गाने के म्यूजिक वीडियो में काम किया हुआ है. इस गाने को करोड़ों व्यूज मिले थे, जिसके बाद इसका सीक्वल 'फिलहाल 2' भी रिलीज हुआ था. नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बात करें तो वह फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. 'नूरानी चेहरा' के अलावा नवाज को फिल्म 'टीकू और शेरू' में देखा जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement