RRR ट्रेलर की नई रिलीज डेट आई सामने, दिखेगा राम चरण-आलिया भट्ट का जलवा, मचेगा धमाल

RRR के मेकर्स ने पहले ऐलान किया था कि 3 दिसंबर को इसका ट्रेलर रिलीज किया जाएगा. हालांकि किसी कारण की चलते ऐसा नहीं हो पाया. अब मेकर्स की ओर से ट्रेलर रिलीज की नई तारीख का ऐलान किया गया है.

Advertisement
फिल्म RRR का पोस्टर फिल्म RRR का पोस्टर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST
  • कब आएगा RRR का ट्रेलर?
  • फैंस को लंबे समय से है इंतजार
  • आलिया कर रही साउथ में डेब्यू

डायरेक्टर एसएस राजमौली की फिल्म ‘RRR’ के रिलीज होने का इंतजार देशभर के दर्शक कर रहे हैं. इस फिल्म में राम चरण, जूनियर NTR, अजय देवगन, श्रि‍या सरन और आलिया भट्ट अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे. फिल्म के 2 गाने ‘नाचो-नाचो’ और ‘जननी’ पहले ही सोशल मीडिया पर छाए हुए है. हालांकि फिल्म के ट्रेलर का कोई अता-पता नहीं है.

इस दिन आएगा RRR का ट्रेलर

Advertisement

RRR के मेकर्स ने पहले ऐलान किया था कि 3 दिसंबर को इसका ट्रेलर रिलीज किया जाएगा. लेक‍िन किसी कारण ऐसा नहीं हो पाया. अब मेकर्स की ओर से ट्रेलर रिलीज की नई तारीख का ऐलान किया गया है. RRR के ऑफिशियल ट्विटर पेज से बताया गया है कि फिल्म का ट्रेलर 9 दिसंबर को जारी होगा.

लंबे समय से पोस्टपोन हो रही हैं ये बड़ी फिल्में, क्या कभी देखने मिलेगा बॉक्स ऑफिस का चेहरा?

मेकर्स ने ट्वीट किया, ‘#RRRTrailer 9 दिसंबर को आ रहा है. एक बड़े विस्फोट के लिए कमर कस लें.’ ट्रेलर को लेकर राम चरण और जूनियर NTR ने लिखा, ‘भारत के सबसे बड़े एक्शन ड्रामा की भव्यता और विशालता को देखने के लिए तैयार हो जाइए… #RRRTrailer 9 दिसंबर को आउट होगा..’

इन किरदारों में होंगे राम-जूनियर NTR 

Advertisement

फिल्म में जूनियर NTR ने RRR में कोमाराम भीम की भूमिका निभाई है, जो तेलंगाना क्षेत्र में गोंड जनजाति के अनसंग नायक हैं. दूसरी ओर राम चरण एक तेलुगू स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू की भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं. राम की पत्नी के रूप में आलिया भट्ट दिखेंगी. एम.एम. कीरवानी ने फिल्म का संगीत तैयार किया है. डीवीवी एंटरटेनमेंट बैनर के तले इस पैन इंडिया फिल्म का निर्माण किया जा रहा है. 

अयान मुखर्जी ने शेयर की 'Brahmastra' की फोटोज, यूजर्स बोले- भाई, कब रिलीज करोगे?

रिपोर्ट्स की मानें, तो RRR का बजट 450 करोड़ रुपए है. ये फिल्म वर्ल्डवाइड रिलीज होने वाली. ‘बाहुबली’ के बाद ये एसएस राजामौली की दूसरी बिग बजट फिल्म है. फिल्म RRR 7 जनवरी 2022 को तेलुगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement