रोहित शेट्टी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, फैन्स के कहा, 'मत बनिए खतरों के खिलाड़ी'

रोहित ने नानावटी अस्पताल में जाकर कोरोना वैक्सीन लगवाई और इसकी तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "एक्शन और स्टंट फिल्मों के लिए होते हैं, असल जिंदगी में खतरों के खिलाड़ी बनने की कोशिश मत कीजिए. वैक्सीन लगवाइए."

Advertisement
रोहित शेट्टी रोहित शेट्टी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST

दिग्गज फिल्ममेकर रोहित शेट्टी ने हाल ही में कोविड के खिलाफ लड़ाई में कदम बढ़ाते हुए खुद का वैक्सीनेशन करा लिया है. उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स को इस बारे में जानकारी दी है. रोहित ने नानावटी अस्पताल में जाकर कोरोना वैक्सीन लगवाई और इसकी तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "एक्शन और स्टंट फिल्मों के लिए होते हैं, असल जिंदगी में खतरों के खिलाड़ी बनने की कोशिश मत कीजिए. वैक्सीन लगवाइए."

Advertisement

रोहित ने लिखा, "कोविड के खिलाफ लड़ाई का यही एक मात्र हथियार है. मैंने आज खुद का वैक्सीनेशन कराया. नानावटी अस्पताल के स्टाफ का शुक्रिया, प्रोसीजर बहुत अच्छी तरह किया गया." मालूम हो कि कोविड की दूसरी वेव भारत में जोर पकड़ती दिख रही है और कोरोना के मामले काफी तेजी से एक बार फिर बढ़ रहे हैं. बीते कुछ हफ्तों में कई सेलेब्रिटीज के कोविड पॉजिटिव होने की खबर आ चुकी है.

हाल ही में धर्मेंद्र, शर्मिला टैगोर और संजय दत्त जैसे तमाम सितारों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई है. देश के करोड़ों लोग कोविड से बचाव के लिए खुद को वैक्सीन लगवा रहे हैं. इसी क्रम में अब रोहित के वैक्सीन लगवाने की खबर सामने आई है. मालूम हो कि रोहित शेट्टी हिंदी सिनेमा में अपनी गोलमाल सीरीज और कॉप यूनिवर्स के लिए जाने जाते हैं. सिंघम के बाद उन्होंने इस सीरीज को आगे बढ़ाते हुए कई फिल्में बनाई हैं.

Advertisement

ATS चीफ का किरदार निभाएंगे अक्षय

इस सीरीज में उनकी अपकमिंग फिल्म है सूर्यवंशी जिसमें अक्षय कुमार ATS अफसर का किरदार निभाते नजर आएंगे. अक्षय ने इस फिल्म में जबरदस्त स्टंट किए हैं. फिल्म का ट्रेलर साल 2020 में ही रिलीज किया जा चुका है और ये फिल्म बस रिलीज को पूरी तरह तैयार थी जब देशभर में लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई. इसके बाद मेकर्स ने इस फिल्म को अनिश्चितकाल के लिए पोस्टपोन कर दिया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement