एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया. सोशल मीडिया पर इनकी अंतिम यात्रा से जुड़ी कई फोटोज और वीडियोज हो रहे हैं. मंदिरा बेदी खुद को संभाल नहीं पा रही हैं. इनके दो बच्चे हैं- बड़ा बेटा, जिसका नाम वीर है और छोटी बेटी तारा. राज को अंतिम विदाई देने के लिए मंदिरा समेत उनके करीबी दोस्त और रिश्तेदार मौजूद रहे. रोनित रॉय एक्ट्रेस को संभालते नजर आए. वहीं रोहित रॉय ने राज के इस तरह चले जाने पर भी दुख जताया है. राज संग फोटो शेयर कर इमोशनल पोस्ट लिखी है.
रोहित ने लिखी इमोशनल पोस्ट
रोहित रॉय का कहना है कि बतौर एक्टर कई बार ऐसा होता है कि जरूरी चीजों में भी वे शामिल नहीं हो पाते हैं, जिसका मलाल उनके मन में हमेशा रह जाता है. एक्टर की जिंदगी केवल शानदार और लाइमलाइट से ही भरी नहीं होती है. दोस्त राज के अंतिम संस्कार में रोहित शामिल नहीं हो पाए, जिसका उन्हें काफी दुख है.
रोहित लिखते हैं, "मेरा सबसे पुराना, करीबी दोस्त आज मुझे छोड़कर चला गया. और देखो मैं उनकी अंतिम यात्रा का भी हिस्सा न बन सका. मैं उसे देख तक नहीं सका. यह भी नहीं देख पाया कि वह ठीक है या नहीं. उसको जाकर छू भी नहीं पाया. और लोग सोचते हैं कि एक्टर की जिंदगी काफी अच्छी और मजेदार होती है. कई बार यह प्रोफेशन हमारे लिए ऐसी स्थिति पैदा करता है, जिसका मलाल हमें जीवन भर रहता है. राज कौशल, भगवान आपकी आत्मा को शांति दें."
पति की मौत से टूटीं मंदिरा बेदी, राज कौशल की अंतिम यात्रा में पहुंचे सेलेब्स
शेयर की हैप्पी फोटो
इंस्टाग्राम पर राज कौशल संग रोहित रॉय ने फोटो शेयर की थी, जिसके साथ उन्होंने लिखा था, "एक सबसे शानदार इंसान, जिससे आप मिलकर खुश हो सकें. और अगर आप खुशनसीब हैं तो खुद को उनका दोस्त भी बता सकते हैं. और ऐसा ही वह हम सभी को छोड़कर चला गया. हम सभी को बिना गुडबाय बोले. मैं सदमे में हूं और शॉक्ड हूं, रिएक्ट नहीं कर पा रहा हूं. यह सही नहीं हुआ है, बिल्कुल भी सही नहीं हुआ है. राज, मेरे दोस्त, मेरे भाई, वहां भी तुम इसी तरह खुशियां फैलाना, मैं जानता हूं कि तुम वहां खुद के लिए बहुत अच्छा कुछ ढूंढ रहे हो. हम सभी तुमसे बहुत प्यार करते हैं और तुम जानते हो कि हम अगले हफ्ते, अगल हफ्ते करते रहे और वह हफ्ता कभी आया ही नहीं, जिसमें हम मिल सकते होते. तुमसे अब दूसरे छोर पर मुलाकात होगी."
aajtak.in