बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू कपूर आज 62 साल की हो गई हैं और आज वे अपना 63वां जन्मदिन मना रही हैं. पति ऋषि कपूर को खो देने के बाद ये नीतू कपूर का दूसरा जन्मदिन है. नीतू-ऋषि की जोड़ी बॉलीवुड की स्पेशल जोड़ियों में से रही है. आज नीतू कपूर के जन्मदिन के खास मौके पर हम आपको कपल की लवस्टोरी की कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं. ये शायद ही किसी को मालूम होगा कि शादी से पहले ऋषि कपूर पत्नी नीतू सिंह से अपनी गर्लफ्रेंड के लिए चिट्ठी लिखवाते थे.
नीतू से ऋषि कपूर ने लिखवाया गर्लफ्रेंड के लिए लेटर
कपल की मुलाकात साल 1974 में आई फिल्म 'ज़हरीला इंसान' की शूटिंग के दौरान हुई थी. यह पहली नजर का प्यार नहीं था, लेकिन दोनों ने कई सालों बाद इस प्यार को स्वीकार किया. एक इंटरव्यू में, ऋषि कपूर ने बताया, "मुझे याद है कि उस समय मेरी प्रेमिका के साथ मेरी बहस हुई थी और मैं बहुत दुखी था. जब हम दोनों 'ज़हरीला इंसान' की शूटिंग कर रहे थे, तब मैंने अपनी गर्लफ्रेंड को टेलीग्राम लिखने में नीतू की मदद ली थी.''
उन्होंने आगे कहा, “जैसे-जैसे समय बीतता गया, मुझे एहसास होने लगा कि नीतू ही मेरे लिए एक है क्योंकि जब मैं शूटिंग के लिए यूरोप गया था तो मुझे उनकी याद आने लगी थी. अब इसमें ऐसा है कि मैंने उन्हें यूरोप से कश्मीर के लिए एक लेटर भेजा था, जिसमें मैंने लिखा था कि मैं उनके बारे में सोच रहा हूं.
ऋषि कपूर को थी धमकाने की आदत
दूसरी ओर, नीतू ने बताया, "ऋषि कपूर के साथ मेरी पहली भयानक मुलाकात थी. उन्हें धमकाने की आदत थी, इसलिए वह मेरे मेकअप और कपड़ों पर कमेंट करते थे, और मुझे उस वक्त बेहद गुस्सा आता था. वो वास्तव में मुझे ही नहीं सबको धमकाते थे और मैं उस समय काफी यंग थी. मैं उनकी उस आदत से बेहद नाराज रहती थी." आखिरकार दोनों को एक दूसरे से प्यार हुआ और दोनों एक साथ कई फिल्मों में नजर आए जैसे 'कभी कभी', 'खेल खेल में' और 'अमर अकबर एंथनी'.
Aamir Khan Kiran Rao Divorce: जब आमिर खान ने दी थी नसीहत, 'शादी को अपना वक्त जरूर दें'
नीतू को यह भी याद है कि जब वह डेट पर ऋषि कपूर से मिलती थी तो उनकी ओवर प्रोटेक्टिव मां उनके साथ उनके कजिन को भी भेजती थीं. नीतू ने कहा, "मुझे सही पल याद नहीं है, लेकिन मैंने बहुत सारी फिल्में साइन की थीं. मैं आत्मविश्वास हासिल करने लगी थी. मेरी मां मेरे लिए बहुत प्रोटेक्टिव थीं और मेरी डिनर डेट्स पर भी मेरे कजिन को मेरे साथ भेजती थीं."
जनवरी 1980 में ऋषि कपूर से शादी करने के बाद अभिनेत्री ने अभिनय छोड़ दिया और उसी साल सितंबर में इस जोड़े की पहली संतान रिद्धिमा हुई. दो साल बाद उनका बेटा रणबीर हुए. नीतू कहती है कि वह अभिनय छोड़ना चाहती थी क्योंकि उन्हें बचपन से ही फिल्मों में काम करना था और वह इससे एक ब्रेक लेना चाहती थीं, वहीं वे अपने बच्चों पर ध्यान भी रखना चाहती थी. उन्होंने साल 2010 में अपने पति के साथ 'दो दूनी चार' में वापसी की.
आउटफिट को लेकर ट्रोल हुईं रिया चक्रवर्ती, बोले- किसने फाड़ी यह जीन्स?
बीच-बीच में कुछ सालों की परेशानी के बावजूद यह कपल एक-दूसरे का साथ देता रहा. जब 2018 में ऋषि को कैंसर का पता चला, तो कपल न्यूयॉर्क चला गया और नीतू अपने पति के साथ रहीं.
aajtak.in