Renuka Panwar New Haryanvi Song: हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री (Haryanvi Music Industry) में अपना एक अलग मुकाम हासिल कर चुकीं सिंगर रेणुका पंवार (Renuka Panwar) एक बार फिर धमाल मचा रही हैं. रेणुका पंवार का नया गाना मोरनी (Morni) रिलीज हो चुका है और लोगों को खूब पसंद आ रहा है. वीडियो पर महज पांच दिनों में 22 लाख के पार व्यूज हो चुके हैं. इस गाने में श्वेता चौहान और हरियाणवी इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर केय डी (kay D) की जोड़ी नजर आ रही है.
गाने में श्वेता चौहान काफी ग्लैमरस लग रही हैं. गाना में केय डी और श्वेता चौहान दोनों की कैमेस्ट्री देखने लायक है. इस गाने के लिरिक्स मुकेश जाजी ने लिखे हैं, इसका म्यूजिक अमन जाजी ने दिया है. गौरतलब है कि रेणुका पंवार के गाने हरियाणवी और उत्तर प्रदेश के दर्शकों को बहुत पसंद आते हैं. रेणुका पंवार ने अपना एक अलग फैन बेस बना लिया है.
इससे पहले भी रेणुका पंवार कई ऐसे गाने दे चुकी हैं जिनका जादू आज भी लोगों पर कायम है. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है '52 गज का दामन'. इस गाने पर 100 करोड़ व्यूज हो चुके हैं. ये पहला ऐसा हरियाणवी गाना है जिसपर इतने व्यूज आए हैं. रेणुका पंवार ने इससे पहले सपना चौधरी के साथ मिलकर भी कई सुपरहिट गाने दिए हैं.
aajtak.in