Nike के जूते-LV का गमछा, बादशाह का नया मोरनी ट्रैक वायरल, तड़ातड़ चलीं गोल‍ियां

बादशाह का नया गाना 'मोरनी' यूट्यूब पर रिलीज हो गया है, जिसमें उन्होंने पॉप सिंगर शारवी यादव और प्रोड्यूसर हितेन के साथ काम किया है. गाने के कुछ बोल भी काफी लोगों का ध्यान खींच रहे हैं. गाने में बादशाह ने एक लाइन का भी इस्तेमाल किया है जिससे पता चल रहा है कि वो फिर एक बार रैपर हनी सिंह पर निशाना साध रहे हैं.

Advertisement
बादशाह का नया गाना 'मोरनी' हुआ रिलीज बादशाह का नया गाना 'मोरनी' हुआ रिलीज

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST

सिंगर और रैपर बादशाह फिर से एक बार अपने नए और धमाकेदार गाने के साथ वापस आ गए हैं. उनका नया गाना 'मोरनी' यूट्यूब पर रिलीज हो गया है, जिसमें उन्होंने पॉप सिंगर शारवी यादव और प्रोड्यूसर हितेन के साथ काम किया है. इसमें मजेदार बीट्स और ट्यून्स का सही कॉम्बिनेशन है, जो इसे सेलिब्रेशन के लिए एक परफेक्ट गाना बनाता है.

गाने के बोल Nike के जूते, LV का गमछा... ये साफ है कि गाना जबरदस्त रैप के साथ आया है. म्यूजिक वीडियो में एक्टिंग करने वाली मिस्ट्री गर्ल का नाम प्रीति मुखुंधन हैं, जो एक एक्ट्रेस और मॉडल हैं. उन्होंने मुख्य रूप से तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम किया है. 

Advertisement

गाने में फिर हनी सिंह पर साधा निशाना?

गाने के कुछ बोल भी काफी लोगों का ध्यान खींच रहे हैं. गाने में बादशाह ने एक लाइन का भी इस्तेमाल किया है (नए दुश्मन चाह‍िए, इनमें कोई बात नहीं है... ) जिससे पता चल रहा है कि वो फिर एक बार ब‍िना कोई बोले रैपर हनी सिंह पर निशाना साध रहे हैं. दोनों की दुश्मनी इन दिनों चर्चा में खूब है.  इसके पहले भी एक गाने में बादशाह ने हनी पर निशाना साधते हुए कहा था, कई लोगों का कमबैक नहीं हो रहा. अब इस बात में कितनी सच्चाई है कि बादशाह ने वो बोल हनी सिंह के लिए इस्तेमाल किए थे की नहीं, इसका जवाब तो वही दे सकते हैं. बादशाह ने इंडस्ट्री में कई आइकॉनिक हिट दिए हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने बताया कि उन्हें अपने हर गाने की रिलीज से पहले काफी डर लगता है. 

Advertisement

बादशाह ने बताया कि उन्होंने यह गाना क्यों चुना, 'लम्हे मेरी अब तक की सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है. साथ ही, मेरे पूर्वज राजस्थान से हैं, इसलिए लोकगीतों के लिए प्यार है. यह गाना हर किसी के दिल में है क्योंकि यह फिल्म कितनी खास है. राजस्थान के लोग भी बहुत मिलनसार हैं, यही वजह है कि वो वीडियो में भी हैं. यह एक प्यारा अनुभव था.'

पॉप सिंगर शारवरी भी इस खास प्रोजेक्ट पर बादशाह के साथ फिर से जुड़कर एक्साइटेड दिखीं. उन्होंने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि यह अपनी तेज गति के साथ सभी के लिए पसंदीदा पार्टी एंथम बन जाएगा. मुझे 'मोरनी बागा मा बोले' जैसे यादगार गानों पर फिर से काम करने में बहुत मज़ा आया, जो पहले से ही दिवंगत लता मंगेशकर और श्रीदेवी जैसी महान हस्तियों की वजह से बहुत मशहूर है.'

प्रोड्यूसर हितेन ने भी बताया, 'एक निर्माता के रूप में, हम बस यही चाहते हैं और लक्ष्य रखते हैं कि हम ज़्यादा से ज़्यादा मनोरंजन ला सकें. बादशाह और शारवी जैसे कलाकारों के साथ, यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि वो कुछ अद्भुत पेश करेंगे. शानदार प्रीति का भी साथ होना बहुत बढ़िया था, यह गाना वाकई आपको अपनी ओर खींचता है, साथ ही उनकी स्क्रीन मौजूदगी भी आपको आकर्षित करती है.' 

Advertisement

खूबसूरत एक्ट्रेस-मॉडल प्रीति मुखुंधन ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'जब मैंने सुना कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में मानक वास्तव में बहुत ऊंचे हैं, तो मैं काफी डर गई थी. लेकिन सेट पर बादशाह ने जो गर्मजोशी दिखाई, वह वाकई स्वागत करने वाली थी. पूरा अनुभव बहुत मजेदार था. ऐसे प्रतिष्ठित कलाकारों के साथ काम करना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है और वो भी इतनी एनर्जी से भरे हुए गाने में.'

गाना हुआ बड़े पैमाने पर लॉन्च

'मोरनी' को 'लम्हे' के लोकप्रिय ट्रैक 'मोरनी बागा मा बोले' की धुनों के साथ जोड़ा गया है, जिसे लता मंगेशकर ने गाया था और इसे प्रतिष्ठित सुपरस्टार - श्रीदेवी पर फिल्माया गया था. इस गाने को एक बड़े पैमाने पर थिएटर में लॉन्च किया गया. यह अपनी तरह का पहला गाना है और यह पूरी तरह से मस्ती और मौज-मस्ती से भरा है. अब बादशाह के गाने ने एक बार फिर दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है. 

देखें बादशाह का नया गाना: 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement