बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला रणवीर सिंह की फिल्म 83 का जादू, जल्द ही OTT पर होगी रिलीज?

सच है कि कोरोना की वजह से 83 की कमाई पर असर पड़ा है. पर ये भी सच है कि पुष्पा की लोकप्रियता के चलते 83 कमाई नहीं कर पाई. कोरोना काल में पुष्पा सिनेमाघरों में धड़ाधड़ा कलेक्शन कर रही है. वहीं 83 को कमाई के लिये स्ट्रगल करना पड़ रहा है.

Advertisement
कबीर खान, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह कबीर खान, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST
  • बॉक्स ऑफिस पर नहीं हुई 83 की कमाई
  • ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म

लंबे इंतजार के बाद कबीर खान की फिल्म 83 रिलीज हुई थी. फिल्म से लोगों को खास उम्मीद थी, पर ओमिक्रॉन के आने से सबकी उम्मीदों पर पानी फिर गया. अच्छी कहानी और अच्छे स्टार्स होने के बावजूद फिल्म खास कमाई नहीं कर पाई. अपने ओपनिंग डे पर फिल्म ने करीब 15 करोड़ रुपये कमाये, जो सूर्यवंशी और पुष्पा के मुकाबले बेहद कम थे. 10 दिन बाद भी फिल्म दुनियाभर से लगभग 150 करोड़ रुपये ही जुटा पाई है. इसलिये अब मेकर्स फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की सोच रहे हैं. 

Advertisement

OTT पर रिलीज होगी 83
ओमिक्रॉन के बढ़ते केसेस की वजह से 83 की कमाई पर बड़ा असर पड़ा है. कबीर खान का कहना है कि ये फिल्म 18 महीने पहले ही बन कर तैयार थी. पर वो चाहते थे कि लोग फिल्म को बड़े पर्दे पर देखें. इसलिये वो लगातार फिल्म रिलीज टालते आये. वहीं जब कोरोना केसेस कम हुए, तो फिल्म रिलीज करने में देरी नहीं की. 

अतरंगी कट-आउट थाई हाई स्लिट ड्रेस में Urfi Javed, देखकर दंग हुए लोग, बोले- इन्हीं के घर में चूहे हैं

पर किसे पता था कि लंबे इंतजार के बाद 83 का इतना बुरा हाल होगा. एक इंटरव्यू के दौरान कबीर खान ने कहा है कि अगर जरूरी हुआ, तो वो 83 को ओटीटी पर रिलीज करेंगे. कबीर खान कहते हैं कि नहीं पता कि हमें कल बंद करना पड़ेगा या फिर 5 से 6 दिन का मौका मिलेगा. पर हां अगर पांबदी लगी, तो हम फिल्म को जल्द ही वेब पर रिलीज करेंगे. कबीर खान ने ये भी कहा है कि लोग एहतियात बरत कर फिल्म देखने जायें. 

Advertisement

Malaika Arora संग रिश्ते को लेकर बोले Arjun Kapoor, 'ट्रोल करने वालों से नहीं पड़ता फर्क'

क्यों नहीं हुई 83 की कमाई?
सच है कि कोरोना की वजह से 83 की कमाई पर असर पड़ा है. पर ये भी सच है कि पुष्पा की लोकप्रियता के चलते 83 कमाई नहीं कर पाई. कोरोना काल में पुष्पा सिनेमाघरों में धड़ाधड़ा कलेक्शन कर रही है. वहीं 83 को कमाई के लिये स्ट्रगल करना पड़ रह है. 83 के मुकाबले दर्शक पुष्पा देखने के लिये ज्यादा उत्सुक दिखाई दे रहे है. 

खैर, अब जो है वो है. 83 को ओटीटी पर देखने के लिये तैयार रहिये. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement