Deepika Padukone के इंस्टा कैप्शन को Ranveer Singh ने किया 'फिक्स', एक्ट्रेस बोलीं- बेस्ट हसबैंड

दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट का एक सुपर सिजलिंग वीडियो शेयर किया. दीपिका ने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा- "मैं प्रोफेशन से एक एक्टर हूं. लेकिन मैं अपने जीवन को एक एथलीट की तरह देखती हूं. यह मेरे लिए सेकेंड नेचर है.

Advertisement
दीपिका पादुकोण दीपिका पादुकोण

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST
  • दीपिका के कैप्शन को रणवीर ने किया फिक्स
  • एक्ट्रेस ने रणवीर को बताया बेस्ट हसबैंड
  • वायरल हो रहा कपल का कन्वर्सेशन

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे क्यूट और फेवरेट कपल्स में शुमार किए जाते हैं. दोनों के बीच का प्यार और रोमांटिक केमिस्ट्री देखते ही बनती है. दीपिका और रणवीर का इंटरनेट वाला लव भी चर्चा में बना रहता है. अब एक बार फिर यह अडोरेबल कपल सोशल मीडिया पर एक दूसरे पर प्यार लुटाते हुए दिखाई दिया. 

दरअसल, दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी लेटेस्ट फोटोशूट का एक सुपर सिजलिंग वीडियो शेयर किया. दीपिका ने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा- "मैं प्रोफेशन से एक एक्टर हूं. लेकिन मैं अपने जीवन को एक एथलीट की तरह देखती हूं. यह मेरे लिए सेकेंड नेचर है. #collaboration"

Advertisement

रणवीर ने दिया दीपिका के वीडियो को नया कैप्शन

दीपिका के वीडियो के कैप्शन को रणवीर सिंह ने फिक्स करते हुए कमेंट सेक्शन में एक नया कैप्शन लिखा. रणवीर ने लिखा- "मैं प्रोफेशन से एक हॉटी हूं. लेकिन मैं अपने जीवन को एक क्यूटी की तरह देखती हूं. यह मेरे लिए सेकेंड नेचर है. *फिक्स कर दिया.* " रणवीर के इस कमेंट पर दीपिका भी एक्टर की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाईं. दीपिका ने कमेंट के रिप्लाई में लिखा- बेस्ट हसबैंड. 

Bigg Boss 15 Written Updates: राजीव अदातिया बने पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट, हिना खान की जय-करण को नसीहत 

लाल जोड़े में झूमर लगाए दुल्हन बनीं 'ये है मोहब्बतें' फेम Shireen Mirza, बॉयफ्रेंड संग किया निकाह 

पावर कपल हैं दीपिका-रणवीर
दीपिका और रणवीर ने 14 नवंबर साल 2018 को इटली में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी रचाई थी. कपल की शादी में फैमिली और करीबी लोग ही शामिल हुए थे. इटली में शादी के बाद इंडिया लौटकर कपल ने ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट की थी.

Advertisement

बता दें कि दीपिका और रणवीर संजय लीला भंसाली की तीन फिल्मों गोलियों की रासलीला राम-लीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत में साथ काम कर चुके हैं. अब दोनों स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 83 में नजर आएंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement