जब रणवीर सिंह के पापा को पता चला, बेटा कर रहा है कंडोम ऐड, फिर हुआ ये

रणवीर सिंह अपने परिवार के बेहद करीबी माने जाते हैं. खासकर रणवीर की उनके पापा संग बॉन्डिंग की मिसाल दी जाती है. रणवीर की डेब्यू के लिए पापा ने ऐड़़ी-चोटी का जोर लगा दिया था. जब रणवीर ने उनके पास पहले ऐड के ऑफर का जिक्र किया, तो उनका रियेक्शन कुछ यूं था.

Advertisement
ranveer singh ranveer singh

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 02 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 2:39 PM IST
  • कंडोम के ऐड पर रणवीर के पापा का ये था रिएक्शन
  • पापा चाहते थे कि बाकी एक्टर्स की तरह वे भी करें एंडोर्समेंट
  • रणवीर का पहला ऐड था कंडोम का

रणवीर सिंह बॉलीवुड के एकलौते सुपरस्टार हैं, जिनकी बेफिक्री की मिसाल दी जाती है. चाहे फिल्मों की बात हो या असल जिंदगी की, रणवीर ने अपने फैंस को हर रूप में एंटरटेन किया है. फिल्म में जहां दमदार एक्टिंग की वजह से रणवीर ने अपनी अलग पहचान बनाई है, तो वहीं असल जिंदगी में रणवीर अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस से फैंस को चौंका देते हैं. 

Advertisement

एक एक्टर के तौर पर रणवीर कभी एक्स्पेरिमेंट करने से पीछे नहीं हटते हैं. पिछले कुछ दिनों से रणवीर का एक इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है, जहां वे कंडोम की ऐड को लेकर पिता के रिएक्शन की बात कर रहे हैं. 

'सांवले रंग' की वजह से एक्ट्रेस पर किए भद्दे कमेंट्स, दर्ज हुई शिकायत

रणवीर सिंह बताते हैं,  जब इंडस्ट्री में वे नए थे, तो उनके पिता ने एक बार उनसे कहा कि बहुत से एक्टर ऐड कर पैसे कमाते हैं. तुम क्यों नहीं कोई ऐड करते हो. इस पर रणवीर ने पिता से कहा कि जब वक्त आएगा, तो जरूर अच्छे ऐड करूंगा. 

राखी ने तैमूर को बताया सुपरस्टार, करना चाहती हैं स्टारकिड की मां का रोल

पापा ने कहा, सच में ?

कुछ समय बाद ही जब रणवीर अपने पहले ऐड के ऑफर की खबर पिता के पास लेकर गए तो रणवीर ने कहा, कि मुझे एक ऐड का ऑफर आया है. पापा खुश होते हुए बोले, अच्छा, क्या है वो ऐड. जवाब में रणवीर ने कहा कंडोम. रणवीर का जवाब सुनते ही उनके पिता थोड़ी देर के लिए चुप हो गए और फिर पूछा सच में? पापा आगे कहते हैं, मुझे ये यकीन है,तुम जो भी करोगे, सोच समझकर ही करोगे. 

Advertisement

रणवीर के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वे जल्द ही नेटफ्लिक्स के साथ अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं. इसके अलावा रणवीर के बहुत से प्रोजेक्ट रिलीज के इंतजार में हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement