30 साल का लंबा सफर तय कर रानी मुखर्जी ने जीता पहला नेशनल अवॉर्ड, बोलीं- मेरी मेहनत...

रानी मुखर्जी को अपने एक्टिंग करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड मिलने जा रहा है. इस खास मौके पर एक्ट्रेस का पहला रिएक्शन सामने आया है. रानी का कहना है कि उनके 30 सालों के करियर की मेहनत रंग लाई है. वो ये सम्मान पाकर बेहद खुश हैं.

Advertisement
'मिसेज चैटर्जी वर्सेज नॉर्वे' के लिए नेशनल अवॉर्ड मिलने पर बोलीं रानी मुखर्जी (Photo: IMDb/ Mrs. Chatterjee vs Norway) 'मिसेज चैटर्जी वर्सेज नॉर्वे' के लिए नेशनल अवॉर्ड मिलने पर बोलीं रानी मुखर्जी (Photo: IMDb/ Mrs. Chatterjee vs Norway)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 10:42 PM IST

71st National Award: नेशनल अवॉर्ड पाने वालों की ऑफिशियल लिस्ट आज हमारे सामने आई. जिसमें कई नामों का जिक्र हुआ जो फैंस के लिए हैरान करने वाला था. लेकिन उनमें से एक नाम ऐसा था जिसे देखकर हर कोई सोशल मीडिया पर खुश हुआ. एक्ट्रेस रानी मुखर्जी को अपनी फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.

Advertisement

पहला नेशनल अवॉर्ड मिलने पर क्या बोलीं रानी मुखर्जी?

रानी बॉलीवुड में पिछले 30 सालों से काम कर रही हैं. अब उन्हें इतने सालों की मेहनत और लगन के बाद करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड मिला है जिसके लिए वो बेहद खुश हैं. रानी का कहना है, 'मैंने फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे में अपनी परफॉरमेंस के लिए नेशनल अवॉर्ड जीता है, जिससे मैं बहुत खुश और इमोशनल हूं. संयोग से ये मेरे 30 साल के करियर का पहला नेशनल अवार्ड है. एक एक्टर के तौर पर मुझे कई शानदार फिल्मों में काम करने का मौका मिला है और लोगों ने मुझपर बहुत प्यार बरसाया है.'

'मैं फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे में मेरे काम को सम्मान देने के लिए नेशनल अवॉर्ड जूरी को धन्यवाद देती हूं. मैं ये खुशी फिल्म की पूरी टीम, मेरे प्रोड्यूसर निखिल आडवाणी, मोनिशा और मधु. मेरी डायरेक्टर असीमा छिब्बर और सभी को समर्पित करती हूं. जिन्होंने इस खास प्रोजेक्ट पर काम किया, जो मां की मजबूती को दिखाता है. मेरे लिए ये अवार्ड मेरे 30 साल के काम, मेरी मेहनत और फिल्म इंडस्ट्री के लिए मेरे प्यार का भी सम्मान है.'

Advertisement

क्यों रानी के लिए बेहद पर्सनल है ये नेशनल अवॉर्ड?

रानी ने आगे ये भी बताया कि क्यों उनके लिए 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' के लिए नेशनल अवॉर्ड बेहद खास है. एक्ट्रेस ने बताया, 'मैं अपना नेशनल अवार्ड दुनिया की सभी बेहतरीन माओं को समर्पित करती हूं. मां का प्यार और अपने बच्चों को बचाने की ताकत सबसे खास होती है. इस फिल्म में एक भारतीय मां अपने बच्चे के लिए पूरे देश से लड़ गई, इस कहानी ने मुझे बहुत छुआ.'

'एक मां का प्यार नि:स्वार्थ होता है, मैंने ये खुद मां बनने के बाद महसूस किया. इसलिए ये जीत, ये फिल्म मेरे लिए बहुत ही खास और पर्सनल है. मां अपने बच्चों के लिए पहाड़ भी हिला सकती है और दुनिया को बेहतर बना सकती है. हमारी फिल्म ने यही दिखाने की कोशिश की.'

रानी ने अंत में कहा, 'मैं फिर से दुनिया भर में अपने सभी फैंस को धन्यवाद देती हूं, जिन्होंने पिछले 30 सालों में हर मुश्किल और अच्छे वक्त में मेरा साथ दिया. आपके बिना मैं कुछ भी नहीं होती. आपके प्यार और सपोर्ट की वजह से ही मैं हमेशा मोटिवेट रही, हर दिन काम पर गई और वो परफॉरमेंस दी जो आपको पसंद आई. आपने मेरे हर रोल, हर कहानी को अपनाया. आपके बिना मैं आज यहां नहीं होती.'

Advertisement

क्या है रानी मुखर्जी के आने वाले प्रोजेक्ट्स?

रानी मुखर्जी बहुत जल्द अपनी हिट फिल्म फ्रेंचाइजी 'मर्दानी' के तीसरे पार्ट में नजर आएंगी. उनकी फिल्म 'मर्दानी 3' 27 फरवरी 2026 के दिन रिलीज होगी. इसके अलावा वो शाहरुख खान संग फिल्म 'किंग' में भी काम कर रही हैं जो माना जा रहा है कि अगले साल रिलीज होगी जिसे सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म का शूट कुछ समय पहले ही शुरू हुआ है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement