FTII के अध्यक्ष बने आर माधवन, बोले- उम्मीदों पर खरा उतरूंगा, मिनिस्टर अनुराग ठाकुर ने दी बधाई

यूनियन मिनिस्टर अनुराग ठाकुर ने आर माधवन को बधाई देते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा- आर माधवन जी को FTII के प्रेसिडेंट और Chairman of the governing council बनने के लिए ढेर सारी बधाईयां.

Advertisement
आर माधवन आर माधवन

पॉलोमी साहा

  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:54 PM IST

एक्टिंग और परफॉर्मेंस से दर्शकों के बीच वाहवाही लूट चुके आर माधवन के लिए 1 सितंबर 2023 का दिन स्पेशल रहा. एक्टर Film and Television Institute of India (FTII) के प्रेसिडेंट और Chairman of the governing council बन गए हैं. बल्कि हम तो कहेंगे कि आर माधवन के लिए डबल सेलिब्रेशन की बात है, क्योंकि कुछ दिनों पहले ही उनकी फिल्म 'Rocketry: The Nambi Effect' ने नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया था. इस फिल्म को बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड मिला था. 

Advertisement

यूनियन मिनिस्टर ने किया ट्वीट
यूनियन मिनिस्टर अनुराग ठाकुर ने आर माधवन को बधाई देते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा- आर माधवन जी को FTII के प्रेसिडेंट और Chairman of the governing council बनने के लिए ढेर सारी बधाईयां. मुझे पूरी उम्मीद है कि आपकी नॉलेज और एथिक्स इस इंस्टीट्यूट का ऊंचाइयों पर पहुंचाएंगी. हाइयर लेवल तक इसमें बदलाव देखने को मिलेगा. पॉजिटिव वर्क कल्चर बनेगा. मेरी विशेज हमेशा आपके साथ हैं. 

आर माधवन ने इसपर खुशी जाहिर करते हुए अनुराग ठाकुर को शुक्रिया अदा किया. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- आपने जो कुछ भी कहा, वह पढ़कर मुझे बहुत खुशी हो रही है. मैं अपनी ओर से पूरी कोशिश करूंगा और आपकी एक्स्पेक्टेशन्स पर खरा उतरने की भी कोशिश करूंगा. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही आर माधवन अपनी अगली फिल्म 'टेस्ट' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का निर्देशन शशिकांत ने संभाला है. यह फिल्म क्रिकेट की दुनिया पर आधारित है. कहा जाता है कि शशिकांत एक बेहतरीन डायरेक्ट रहे हैं. फिल्म में आर माधवन लीड रोल में नजर आने वाले हैं. 

Advertisement

हम सभी की ओर से आर माधवन को FTII के प्रेसिडेंट और Chairman of the governing council बनने की खुशी में ढेर सारी बधाईयां. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement