ऋषि-राजीव को याद कर भावुक हुए रणधीर, फोटो शेयर कर लिखा- 'जहां भी हो खुश रहो'

रणधीर ने इस तस्वीर के जर‍िए अपने जज्बात जाह‍िर किए. उन्होंने लिखा- 'हमेशा तुम दोनों प्यारे भाईयों को मिस करूंगा. उम्मीद है तुम जहां भी हो खुश हो'. ऋष‍ि और राजीव के साथ रणधीर की बॉन्ड‍िंग हमेशा उनकी फोटो गैलरी में नजर आई है.

Advertisement
ऋष‍ि कपूर-राजीव कपूर, रणधीर कपूर ऋष‍ि कपूर-राजीव कपूर, रणधीर कपूर

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 23 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST

पर‍िवार के सदस्यों को खोना कितना दुखदायी होता है इसका एहसास सभी को है. सीन‍ियर एक्टर रणधीर कपूर ने कुछ दिनों पहले अपने सबसे छोटे भाई राजीव कपूर को खो दिया. उनके अलावा पिछले साल भाई ऋष‍ि कपूर ने भी दुन‍िया को अलव‍िदा कह दिया था. तीनों भाईयों में अपने दो भाई को खो चुके रणधीर कपूर के लिए यह देखना बड़ा मुश्क‍िल रहा. दोनों की मौत पर वे बेहद गमगीन नजर आए थे. अपने दोनों छोटे भाईयों को याद करते हुए रणधीर ने उनकी एक अनसीन फोटो शेयर की है. 

Advertisement

रणधीर द्वारा शेयर ऋष‍ि और राजीव की यह फोटो उनके जवानी के दिनों की याद दिलाता है. ऋष‍ि की यह तस्वीर उनके पुराने दिनों की याद ताजा करता है, जब वे कर‍ियर की बुलंद‍ियों पर थे. रणधीर ने इस तस्वीर के जर‍िए अपने जज्बात जाह‍िर किए. उन्होंने लिखा- 'हमेशा तुम दोनों प्यारे भाईयों को मिस करूंगा. उम्मीद है तुम जहां भी हो खुश हो'. ऋष‍ि और राजीव के साथ रणधीर की बॉन्ड‍िंग हमेशा उनकी फोटो गैलरी में नजर आई है. 

ऐसे लौटी रणधीर की खुश‍ियां 
 
भाई के निधन के कुछ दिनों बाद रणधीर नाना बने. करीना कपूर ने दूसरी बार बेटे को जन्म दिया जिसके बाद रणधीर के चेहरे पर मुस्कान लौटी. वे पर‍िवार में इस नए सदस्य के आने से बेहद खुश थे. करीना की डिलीवरी के बाद वे बेटी और नातिन से मिलने अस्पताल गए थे. उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी और तैमूर की खुशी का जिक्र किया था. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement