'मुझे गांधी से नहीं अहिंसा से नफरत है', शहीद दिवस पर आएगी रणदीप हुड्डा की फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर'

रणदीप हुड्डा ने मंगलवार को अपनी फिल्म 'वीर सावरकर' की रिलीज डेट अनाउंस कर दी. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के नायकों में से वीर सावरकर की ये बायोपिक पहले पिछले साल रिलीज होनी थी. मगर अब ये मार्च में रिलीज होगी. फिल्म में सावरकर का किरदार रणदीप निभा रहे हैं.

Advertisement
'सावरकर' में रणदीप हुड्डा 'सावरकर' में रणदीप हुड्डा

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 30 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 3:44 PM IST

एक्टर रणदीप हुड्डा की फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' का टीजर पिछले साल शेयर किया गया था. इस टीजर में ही हुड्डा का काम और उनका जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन देखकर लोग दंग रह गए थे. लोगों का रिस्पॉन्स बता रहा था कि इस फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने के लिए वो काफी एक्साइटेड हैं. वैसे तो ये फिल्म पिछले साल ही रिलीज होनी थी, मगर प्रोड्यूसर्स के बीच एक विवाद के चलते ये टल गई. 

Advertisement

अब 'सावरकर' का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए अच्छी खबर ये है कि फिल्म जल्द ही थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. रणदीप हुड्डा ने सोशल मीडिया पर फिल्म की नई रिलीज डेट शेयर कर दी है. इस बायोपिक में हुड्डा ने, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के नायकों में से एक, विनायक दामोदर सावरकर यानी वीर सावरकर का किरदार निभाया है. लीड रोल निभाने के साथ-साथ, रणदीप हुड्डा ने ही फिल्म डायरेक्ट भी की है. 

'वीर सावरकर' की रिलीज डेट 
रणदीप हुड्डा का डायरेक्टोरियल डेब्यू बनने जा रही 'वीर सावरकर' मार्च में शहीदी दिवस के दिन रिलीज होगी. हुड्डा ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के एक वीडियो क्लिप के साथ अनाउंस किया, 'भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दो हीरो- एक सेलिब्रेट किया जाता है, और एक को इतिहास से मिटा दिया गया. शहीद दिवस, 2024 को- इतिहास दोबारा लिखा जाएगा. 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' 22 मार्च, 2024 को सिनेमाज में.'

Advertisement

स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राण निछावर करने वाले क्रांतिकारियों भगत सिंह, सुखदेव थापर और शिवराम राजगुरु को 23 मार्च 1931 को फांसी दी गई थी. इसी तारीख को हर साल शहीद दिवस के रूप में याद किया जाता है. वीर सावरकर की बायोपिक इसी दिन थिएटर्स में रिलीज हो रही है. 

फिल्म की रिलीज से पहले हुआ था विवाद 
पिछले साल टीजर आने के बाद 'सावरकर' विवादों में भी आ गई थी. टीजर में दावा किया गया था कि वीर सावरकर 'सबसे भयानक क्रांतिकारी' थे, और वो 'भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस और खुदीराम बोस के प्रेरणास्त्रोत' भी थे. सुभाष चंद्र बोस के पड़पोते चंद्र कुमार बोस ने फिल्म के इस दावे का खंडन किया था. 

रणदीप हुड्डा की फिल्म पहले 2023 में ही रिलीज होनी थी, मगर इससे पहले ही फिल्म के राइट्स को लेकर, हुड्डा का प्रोड्यूसर्स से विवाद भी हो गया था. हुड्डा ने फिल्म के लिए काफी मेहनत की थी और एक महीने में 26 किलो वजन कम किया था. मगर ये आरोप लगा कि मेकर्स फिल्म में दिलचस्पी नहीं ले रहे थे और इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था. जिसके बाद हुड्डा ने ही फिल्म प्रोड्यूस भी की. इसके बाद फिल्म की रेवेन्यू शेयरिंग को लेकर रणदीप का प्रोड्यूसर्स आनंद पंडित और लेजेंड्स स्टूडियोज प्राइवेट लिमिटेड से विवाद हुआ. 

Advertisement

इसी महीने बॉम्बे हाई कोर्ट में इस विवाद का हल निकलने की खबर आई थी. अब 'सावरकर' से आए रेवेन्यू में 70 प्रतिशत हिस्सा हुड्डा का होगा और बाकी 30 प्रतिशत, बाकी दोनों प्रोड्यूसर्स का. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement