Alia Bhatt Ranbir Kapoor: बॉलीवुड एक्टर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल हैं. खबरों के मुतबाकि, दोनों ही कुछ ही दिनों में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. आरके हाउस 'वास्तु' में दोनों सात फेरे लेंगे. शादी में कपूर खानदान और भट्ट परिवार के अलावा करीबी दोस्त ही केवल शामिल रहेंगे. 13 अप्रैल से शादी की रस्में शुरू हो जाएंगी. आलिया के हाथों पर रणबीर के नाम की मेहंदी रचेगी. इसके बाद संगीत सेरेमनी होगी. बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर पिछले पांच साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
रणबीर ने कही थी यह बात
शादी के अपडेट्स के बीच रणबीर कपूर का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है. रणबीर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह आलिया भट्ट से कितना प्यार करते हैं. रणबीर ने कहा था, "प्यार करना दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज होती है. सबसे बड़ी चीज होती है. जब आप प्यार में होते हैं, तो सबकुछ अच्छा लगता है. प्यार भी शरबत जैसा लगता है. आप अच्छा महसूस करते हैं. मेरे साथ तो यह हुआ है. मैं ऐसा ही हूं. अगर मैं किसी दिन उठकर अच्छा महसूस करता हूं, काम पर जाता हूं तो इसका मतलब लाइफ अच्छी है, प्यार आपको अच्छा महसूस कराता है."
कहा जा रहा है कि दोनों 14 या 15 अप्रैल में से किसी भी दिन पति-पत्नी के रिश्ते में बंध सकते हैं. अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर दोनों की शादी की तैयारियों की तस्वीरें और वीडियोज सामने आ रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो दोनों पिछले पांच साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और अब शादी करने का इन्होंने फैसला ले लिया है. हाल ही में एक इंटरव्यू में आलिया भट्ट के सौतेले भाई राहुल भट्ट ने शादी को लेकर कुछ अपडेट्स शेयर किए हैं.
क्या रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की तारीख बदली गई? भट्ट परिवार ने बढ़ाया कंफ्यूजन
हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक, राहुल भट्ट ने कहा कि दोनों ने शायद शादी की डेट्स बदल दी हैं, क्योंकि दोनों के ही घर के बाहर काफी मीडिया नजर आ रही है. वेडिंग वेन्यू शायद ताज होटल, कोलाबा हो सकता है. यह चीज पैपराजी को अवॉइड करने और सीक्रेसी बनाए रखने के लिए की जा रही है. इसके अलावा राहुल ने बताया कि शादी में आने वाले हर गेस्ट को फोन स्विच ऑफ करके रखने के लिए कहा गया है. हालांकि, राहुल ऐसा नहीं कर सकते, क्योंकि उन्हें क्लाइट्स से बातचीत करते रहना है. वह पेशे से एक जिम इंस्ट्रक्टर हैं. शायद सिक्योरिटी में राहुल मदद कर सकते हैं.
aajtak.in