Animal: रश्मिका मंदाना संग मनाली में शूट कर रहे रणबीर कपूर, लीक हुआ वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना दोनों ही सड़क के किनारे एक शॉट को लेकर बातचीत करते नजर आ रहे हैं. वहीं, उनका बॉडीगार्ड लोगों को वीडियो बनाने से रोकता दिखाई दे रहा है.

Advertisement
रणबीर कपूर रणबीर कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST
  • मनाली में हैं रणबीर
  • रश्मिका मंदाना संग कर रहे शूट
  • चल रही 'एनीमल' की शूटिंग

Animal: एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने 14 अप्रैल को गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट (Alia Bhatt) संग शादी रचाई है. हालांकि, शादी के तुरंत बाद दोनों ने ही काम पर वापसी की है. काम को लेकर हमेशा ही रणबीर कपूर के अंदर जज्बा देखा गया है. एक्टर शुक्रवार को मनाली के लिए रवाना हुए. दरअसल, मनाली एक्टर संदीप वांगा रेड्डी की फिल्म 'एनीमल' की शूटिंग के लिए गए हैं. हिमाचल प्रदेश में चलने वाले इस शूट का एक वीडियो लीक हुआ है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में रणबीर कपूर के साथ रश्मिका मंदाना को देखा जा सकता है. 

Advertisement

वीडियो हुआ लीक
वीडियो में देखा जा सकता है कि रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना दोनों ही सड़क के किनारे एक शॉट को लेकर बातचीत करते नजर आ रहे हैं. वहीं, उनका बॉडीगार्ड लोगों को वीडियो बनाने से रोकता दिखाई दे रहा है. व्हाइट कुर्ता पायजामा में रणबीर कपूर काफी क्यूट दिखाई दे रहे हैं. वहीं, रश्मिका मंदाना ने क्रीम रंग की साड़ी पहनी हुई है, जिसपर लाल रंग का बॉर्डर है. 

पहली बार होने जा रहा है जब रश्मिका मंदाना और रणबीर कपूर साथ में स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले हैं. दोनों का एथनिक लुक ऑनप्वॉइंट नजर आ रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो यह पैन इंडिया प्रोजेक्ट है. यह सभी साउथ भाषाओं और हिंदी भाषा में रिलीज होगी. फिल्म 'एनीमल' का जो वीडियो लीक हुआ है, वह मनाली का है.

Advertisement

Ranbir Kapoor ने जूता चुराई में सालियों को दिए 12 लाख, यूजर्स बोले- काफी नुकसान हो गया

कहा यह भी जा रहा है कि रणबीर कपूर इस फिल्म में एक अलग ही अवतार में नजर आने वाले हैं. फिल्म में रणबीर कपूर का ट्रांसफॉर्मेशन देखने लायक होगा. रणबीर कपूर के ट्रेनर शिवोहम ने पिंकविला संग बातचीत में कहा था कि एक्टर का फिल्म में ट्रांसफॉर्मेशन है. शूट के पहले शिड्यूल में तो ज्यादा कुछ रिवील नहीं किया जाएगा, लेकिन बाद के हिस्से में आप लुक में अंतर देखेंगे. ट्रेनिंग के लिए रणबीर के पास अभी समय है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement