Ranbir Kapoor ने जूता चुराई में सालियों को दिए 12 लाख, यूजर्स बोले- काफी नुकसान हो गया

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी में कपूर और भट्ट परिवार ने शिरकत की थी. इसके अलावा दोनों के दोस्त भी शादी में पहुंचे थे. खबर है कि जूता छुपाई की रस्म में आलिया भट्ट की सहेलियों ने जीजा रणबीर से 11.5 करोड़ रुपये की मांग की थी. अब इसी से जुड़ा एक फोटो सामने आया है.

Advertisement
आलिया भट्ट की दोस्तों के साथ रणबीर कपूर आलिया भट्ट की दोस्तों के साथ रणबीर कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 9:27 AM IST
  • रणबीर ने आलिया के दोस्तों से किया वादा
  • यूजर्स ने ली रणबीर की चुटकी

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी हुए कई दिन गुजर गए हैं, लेकिन अभी भी इस शादी के चर्चे जारी हैं. दिन-ब-दिन कपल की शादी से जुड़ी कोई डिटेल सामने आ जाती है. अब खबर है कि रणबीर कपूर ने पत्नी आलिया की सहेलियों से शादी के दिन एक बड़ा वादा कर दिया था. यह वादा क्या था इसके बारे में जानकर आप भी कहेंगे कि रणबीर को काफी नुकसान हो गया है.

Advertisement

रणबीर ने आलिया के दोस्तों से किया वादा

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी में कपूर और भट्ट परिवार ने शिरकत की थी. इसके अलावा दोनों के दोस्त भी शादी में पहुंचे थे. खबरें थीं कि जूता छुपाई की रस्म में आलिया भट्ट की सहेलियों ने जीजा रणबीर से 11.5 करोड़ रुपये की मांग की थी. हालांकि उन्होंने सालियों को 1 लाख रुपये देकर मामला निपटा दिया था. अब शादी से आई लेटेस्ट फोटो के मुताबिक, रणबीर कपूर को सालियों ने इतनी आसानी से नहीं छोड़ा था. 

Raveena Tandon का बड़ा खुलासा, 'करियर की शुरुआत में स्टूडियो में साफ करती थी उल्टियां'

शादी से आई लेटेस्ट फोटो में रणबीर कपूर को सालियों के साथ खड़े हुए देखा जा सकता है. इस फोटो में मुस्कुराते रणबीर के हाथ में एक पेपर भी है. इस पेपर पर रणबीर कपूर ने लिखा हुआ है, 'मैं, रणबीर, आलिया का पति वादा करता हूं कि उनकी सभी सहेलियों को 12 लाख रुपये दूंगा.' लगता है कई इस पेपर के साथ रणबीर की फोटो लेकर आलिया की दोस्तों ने डील को पक्का किया है. साथ ही यह फोटो सबूत के तौर पर ली गई है, ताकि रणबीर अपनी बात से मुकरे ना. वैसे एक्टर भी सालियों के बीच सही फंस गए हैं. 

Advertisement

यूजर्स ने ली रणबीर की चुटकी

इस फोटो को देखकर के बाद सोशल मीडिया यूजर भी रणबीर कपूर की चुटकी ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'काफी नुकसान हो गया.' दूसरे ने लिखा, 'हमारे यहां 12 लाख में पूरी शादी हो जाती है.' एक और यूजर ने लाफिंग इमोजी के साथ लिखा, 'शादी के लिए आई हैं या वसूली के लिए.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'हां, तो 12 लाख देना है तभी तो घर पर शादी निपटाई है.'

Threesome से फिजीकल टॉर्चर तक, Ex कपल Johnny Depp-Amber Heard के केस में हुए ये सनसनीखेज खुलासे, जानें पूरा विवाद

रणबीर और आलिया की शादी 14 अप्रैल को हुई थी. शादी को उनके घर वास्तु में आयोजित किया गया था. इसमें परिवार के साथ करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए थे. शादी की कई फोटोज सोशल मीडिया पर अभी तक वायरल हो रही हैं. प्रोड्यूसर करण जौहर भी इस शादी में पहुंचे थे. वह आलिया को अपनी बेटी मानते हैं. ऐसे में करण ने बताया था कि कैसे आलिया की मेहंदी के दिन उन्होंने अपने हाथों में भी मेहंदी लगवाई थी, हालांकि बाद में उनके साथ एक गड़बड़ हो गई थी, जिसकी वजह से उनके चेहरे पर पूरी मेहंदी लग गई थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement