शूटिंग में बिजी आलिया, फिर किसके लिए घुटनों पर बैठे रणबीर कपूर? रोमांस के हो रहे चर्चे

वायरल वीडियो में रणबीर और आलिया एक पैपी सॉन्ग पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. रणबीर, श्रद्धा के लिए अपने घुटनों के बल भी बैठे दिख रहे हैं और फिर दोनों एक दूसरे को किस भी करते हैं. शॉट में कई बैकग्राउंड डांसर्स भी देखे जा सकते हैं. 

Advertisement
रणबीर कपूर रणबीर कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2022,
  • अपडेटेड 10:46 AM IST
  • रणबीर और श्रद्धा का नया वीडियो वायरल
  • रणबीर और श्रद्धा को साथ देखने के लिए फैंस एक्साइटेड

रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर पहली बार फिल्मी पर्दे पर एक साथ दिखने वाले हैं. रणबीर और श्रद्धा को सिल्वर स्क्रीन पर रोमांस करता देखने के लिए फैंस सुपर एक्साइटेड हैं. लेकिन सिल्वर स्क्रीन से पहले ही फैंस को रणबीर और श्रद्धा की सिजलिंग केमिस्ट्री की झलक देखने को मिल गई है, जो फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. 

क्या आपने देखा रणबीर और श्रद्धा का रोमांटिक अंदाज?

Advertisement

रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर हाल ही में स्‍पेन में लव रंजन की अनटाइटल्‍ड फिल्‍म की शूटिंग में बिजी थे. दोनों के शूटिंग से कई वीडियोज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाए हुए हैं. अब फिल्म के सेट से एक नया BTS वीडियो सामने आया है, जिसमें रणबीर और श्रद्धा का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है. 

वायरल वीडियो में रणबीर और आलिया एक पैपी सॉन्ग पर थिरकते  हुए नजर आ रहे हैं. रणबीर श्रद्धा के लिए अपने घुटनों के बल भी बैठे दिख रहे हैं और फिर दोनों एक दूसरे को किस भी करते हैं. शॉट में कई बैकग्राउंड डांसर्स भी देखे जा सकते हैं. 

'कियारा आडवाणी बनेंगी बेस्ट वाइफ', हैप्पी मैरिड लाइफ का नीतू कपूर ने बताया सीक्रेट 

23 दिन से दर्द में एक्ट्रेस Swathi Sathish, चेहरा खराब होने के बाद छूटी नौकरी, बताया सर्जरी में कहां हुई गलती?

Advertisement

एंटरटेनिंग है वीडियो

वीडियो में रणबीर और श्रद्धा दोनों का लुक काफी कूल है. रणबीर पिंक शर्ट और डेनिम में काफी हैंडसम लग रहे हैं. वहीं, श्रद्धा भी येलो शॉर्ट ड्रेस और व्हाइट स्नीकर्स में प्रीटी लग रही हैं. सेट से श्रद्धा और रणबीर के इससे पहले भी कई वीडियोज सामने आ चुके हैं. लेकिन ये वीडियो आपके चेहरे पर मुस्कान ले आएगा. इसलिए वीडियो को मिस करना बड़ी भूल होगी. 

 


रणबीर और श्रद्धा लव रंजन की फिल्म में पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा होगी. रणबीर कपूर इसके अलावा शमशेरा और ब्रह्मास्त्र में भी दिखेंगे. अब देखते हैं श्रद्धा संग रणबीर की जोड़ी को फैंस का कितना प्यार मिलता है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement