आलिया भट्ट का स्क्रीन पर दूसरे शख्स संग रोमांस, देखकर रणबीर को नहीं होती इनसिक्योरिटी, बोले- मेरे अंदर...

रणबीर ने कहा कि वो एक इनसिक्योर पार्टनर नहीं हैं. हालांकि, अगर 10 साल पहले वो खुद को देखें तो थे. पर अब नहीं हैं. मैं अपने काम को लेकर भी इनसिक्योर नहीं रहता. मुझे मेरे काम और आर्ट में बहुत भरोसा है.

Advertisement
आलिया भट्ट, रणबीर कपूर आलिया भट्ट, रणबीर कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 10:02 PM IST

रणबीर कपूर ने लेडीलव आलिया भट्स संग साल 2023 अप्रैल में शादी रचाई थी. ये काफी इंटीमेट सेरेमनी थी. शादी के कुछ महीनों बाद दोनों ने बेटी राहा कपूर का स्वागत किया था. नवंबर में राहा 2 साल की हो जाएंगी. रणबीर, न ही सिर्फ एक लविंग पति हैं, बल्कि एक अच्छे पिता भी हैं. आलिया ने ये बात एक इंटरव्यू में कही थी. 

Advertisement

रणबीर नहीं हैं इनसिक्योर पार्टनर
हाल ही में Nikhil Kamath के पॉडकास्ट में रणबीर ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ बातें बताईं. रणबीर ने कहा कि वो एक इनसिक्योर पार्टनर नहीं हैं. हालांकि, अगर 10 साल पहले वो खुद को देखें तो थे. पर अब नहीं हैं. मैं अपने काम को लेकर भी इनसिक्योर नहीं रहता. मुझे मेरे काम और आर्ट में बहुत भरोसा है. काफी समय से मैं इनसिक्योर नहीं हूं. रही बात आलिया संग लाइफ को लेकर तो उस केस में भी मैं इनसिक्योर पार्टनर नहीं हूं.

"दूसरे शख्स के साथ आलिया ने पर्दे पर कई दफा रोमांस किया है. उसे देखकर मैं कभी इनसिक्योर नहीं हुआ. हां, अगर 10 साल पहले मेरा पार्टनर अगर ऐसा कुछ कर रहा होता तो शायद इनसिक्योर होता. पर मैं बड़ा हो गया हूं. मैंने लाइफ को समझा है और उसको जिया है."

Advertisement

बता दें कि रणबीर ने ऐसा नहीं कि अभी तक की सारी फिल्में ब्लॉकबस्टर दी हों. जब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था 'सांवरिया' में सोनम कपूर संग इन्होंने डेब्यू किया था. फिल्म फ्लॉप रही थी. पहली फिल्म फ्लॉप होने का दुख रणबीर को नहीं हुआ था. एक्टर ने लाइफ में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. ऐसे में वो अच्छी तरह जानते हैं कि इन सब चीजों से उन्हें किस तरह डील करना है. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर की आखिरी फिल्म 'एनिमल' थी जो संदीप वांगा रेड्डी ने निर्देशित की थी. इस फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया था. छप्परफाड़ कमाई की थी. आजकल रणबीर कपूर, नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' में काम कर रहे हैं. जल्द ही फिल्म का ट्रेलर आएगा, ऐसा फैन्स उम्मीद कर रहे हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement