बेटी को पहली बार गोद में पकड़ रो पड़े थे Ranbir Kapoor, नहीं रुके आंसू, Alia Bhatt भी हुईं इमोशनल!

अपनी लिटिल प्रिंसेस को गोद में पकड़ने के बाद रणबीर कपूर ने कैसे रिएक्ट किया? इसे जानने की फैंस में भी बेकरारी होगी. तो सस्पेंस तोड़ते हुए बता ही देते हैं कि बेटी की पहली झलक देखकर एक्टर काफी इमोशनल हो गए थे. जानकारी मिली है कि बेटी को अस्पताल में जब रणबीर ने पकड़ा तो वे खुशी से रो पड़े थे.

Advertisement
आलिया भट्ट-रणबीर कपूर आलिया भट्ट-रणबीर कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:43 AM IST

कपूर और भट्ट फैमिली में जश्न का माहौल है. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पेरेंट्स बन गए हैं. 6 नवंबर को आलिया और रणबीर की नन्ही परी ने जन्म लिया. कपल की बेबी गर्ल कैसी दिखती है, वो रणबीर पर गई हैं या आलिया, बच्चे की पहली फोटो कब सामने आएगी...? फैंस के जहन में ऐसे अनगिनत सवाल हैं. पर अभी के लिए खुलासा न्यूली फादर बने रणबीर के रिएक्शन पर हुआ है.

Advertisement

बेटी को देखने के बाद रणबीर का कैसा था रिएक्शन?
अपनी लिटिल प्रिंसेस को गोद में पकड़ने के बाद रणबीर कपूर ने कैसे रिएक्ट किया? इसे जानने की फैंस में भी बेकरारी होगी. तो सस्पेंस तोड़ते हुए बता ही देते हैं कि बेटी की पहली झलक देखकर एक्टर काफी इमोशनल हो गए थे. जानकारी मिली है कि बेटी को अस्पताल में जब रणबीर कपूर ने पकड़ा तो वे खुशी से रो पड़े थे. रणबीर कपूर इस कदर इमोशनल हुए कि उन्हें रोता देख पूरा परिवार रोने लगा था. मॉमी आलिया भट्ट की आंखें भी भर आई थीं. ये पल आलिया और रणबीर के बेस्ट पलों में से एक था, जब उन्होंने अपनी बेटी को थामा, उसका चेहरा देखा.

नहीं थम रहे थे रणबीर के आंसू
बॉलीवुड लाइफ ने अपनी रिपोर्ट में कपूर परिवार के करीबी के हवाले से फैमिली का रिएक्शन बताया है. पूरा परिवार नन्ही परी को देखने के बाद इमोशनल था. लेकिन रणबीर कपूर का रोना रुक नहीं रहा था. अपने बच्चे को देख वे इमोशनल हो रहे थे. रणबीर काफी खुश थे. उन्होंने पहले कभी ऐसी फीलिंग विटनेस नहीं की थी. रणबीर आमतौर पर काफी शांत रहते हैं, लेकिन बच्ची को देख वो अपनी एक्साइटमेंट, खुशी और आंसुओं को कंट्रोल नहीं कर पाएं. फिर जिस मोमेंट में रणबीर ने अपनी बेटी को गोद में लिया वो अपने आंसू पोछने लगे. रणबीर कपूर को रोता देख हर कोई आसुओं में था.

Advertisement

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी इसी साल अप्रैल में हुई थी. ये कपल का पहला बच्चा है. आलिया अभी अस्पताल से डिस्चार्ज नहीं हुई हैं. फैंस को इंतजार है उनके बच्चे की पहली झलक देखने का. रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर ने मीडिया से  बात करते हुए कहा था कि आलिया और बच्चा दोनों हेल्दी हैं. आलिया अपनी प्रेग्नेंसी के दिनों में काफी लाइमलाइट में रहीं. उनका मैटरनिटी फैशन ट्रेंड में रहा था. आलिया और रणबीर पेरेंट्स  बनने के बाद  खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. 

कपल को हमारी तरफ से भी ढेरों बधाई.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement