क्या ट्विन्स को जन्म देने वाली हैं Alia Bhatt? Ranbir Kapoor ने दिया ये हिंट

बॉलीवुड के मोस्ट लविंग कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने इस साल अप्रैल में शादी रचाकर अपनी नई जिंदगी का आगाज किया. रणबीर और आलिया ने अपने बेबी को लेकर कई सारे सपने देखने भी शुरू कर दिए हैं.

Advertisement
Alia ranbir Alia ranbir

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:14 PM IST

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इस वक्त क्लाउड नाइन पर हैं. जब से आलिया ने प्रेग्नेंसी की न्यूज अनाउन्स की है, तब से ही लगातार रणबीर की अपने बच्चे की चाहतों को पूरा करने को लेकर खबरें आ रही हैं. रणबीर कितने एक्साइटेड हैं ये तो उनके चेहरे के भाव से ही साफ समझ आ सकता है. 

जुड़वा बच्चों के माता-पिता बनेंगे आलिया-रणबीर
बॉलीवुड के मोस्ट लविंग कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने इस साल अप्रैल में शादी रचाकर अपनी नई जिंदगी का आगाज किया. रणबीर और आलिया ने अपने बेबी को लेकर कई सारे सपने देखने भी शुरू कर दिए हैं. हाल ही में रणबीर ने शमशेरा के प्रमोशन के दौरान ऐसी बात शेयर की, जिससे फैंस को लग रहा है कि रणबीर-आलिया एक नहीं, बल्कि दो बच्चों के मम्मी पापा बनेंगे. मतलब ऐसा माना जा रहा है कि आलिया ट्विन्स को जन्म देने वाली हैं.

Advertisement

एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर से दो सच और दो झूठ बोलने के गेम को खेलने को कहा गया. जिसका जवाब रणबीर ने कुछ ऐसा दिया कि सब चौंक गए, कि आखिर एक्टर क्या कहना चाहते हैं. रणबीर ने कहा-"मेरे जुड़वां बच्चे हैं. मैं एक बहुत बड़ी पौराणिक फिल्म का हिस्सा बनने जा रहा हूं, मैं काम से लंबा ब्रेक ले रहा हूं." 

उनके ऐसा स्टेटमेंट देने के बाद से ही फैंस गेस करने में जुटे हैं कि क्या रणबीर सच में अपने होने वाले बच्चों को लेकर कह रहे थे. क्या रणबीर ने सच में हिंट दिया कि वो जुड़वा बच्चों के पिता बनने वाले हैं या एक्टर ने ये बात फिल्म को लेकर कही, जो दो पार्ट्स में रिलीज होगी. सोचने वाली बात ये है कि अगर रणबीर ने फिल्म को लेकर ये बात कही है, तो ये कैसे पॉसिबल है. वो ब्रेक कैसे ले सकते हैं, क्योंकि रणबीर कपूर के पास बह्मास्त्र के बाद संदीप रेड्डी की एनिमल फिल्म भी है, जिसमें वो रश्मिका मंदाना के साथ दिखाई देंगे. 

Advertisement

खैर जो भी हो फैंस को तो यही लग रहा है कि रणबीर ने इंटरव्यू में धीरे से अंदर की बात बता दी है. रणबीर और आलिया जल्द ही जुड़वा बच्चों के माता-पिता बनेंगे. अब ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि सच क्या है, फिलहाल हम तो कपल को सिर्फ दुआएं ही दे सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement