कौन है बॉक्स ऑफ‍िस का असली किंग? जानें रणबीर कपूर-विक्की कौशल किसने दी कितनी Hit-Flop

रणबीर कपूर और विक्की कौशल, दोनों ने फिल्म इंडस्ट्री में अपना लोहा मनवाया है. इनके लिए यहां तक पहुंच पाना आसान नहीं रहा. दोनों ने कई हिट तो कई फ्लॉप फिल्में दी हैं. जानिए बॉक्स ऑफिस पर किसने की कितनी कमाई.

Advertisement
एनिमल, सैम बहादुर एनिमल, सैम बहादुर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:39 PM IST

1 दिसंबर, हर सिनेमा लवर के लिए ये दिन बहुत खास है. वो इसलिए, क्योंकि इस दिन एक नहीं बल्कि दो सुपरस्टार्स की फिल्म रिलीज हुई हैं. पहली रणबीर कपूर की, जिसका नाम है 'एनिमल'. और दूसरी विक्की कौशल की, जिसका नाम है 'सैम बहादुर'. इसका निर्देशन मेघना गुलजार ने संभाला है. जिस तरह के इस फिल्म को लेकर स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद रिव्यूज आ रहे हैं, उससे तो मालूम होता है कि ये बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिखाएगी. 

Advertisement

फैन्स के बीच क्रेज
पर रणबीर की 'एनिमल' को लेकर भी दर्शकों में क्रेज कम नहीं है. 'एनिमल' का निर्देशन संदीप वांगा रेड्डी ने संभाला है. ये वही डायरेक्टर हैं, जिन्होंने 'कबीर सिंह' बनाई थी. पर अभी हम इससे परे आप लोगों को कुछ बताना चाहते हैं. वो ये कि फिल्म में जिस तरह का एक्शन दिखाया जाने वाला है, उसे देखने के लिए हर कोई बेताब हो रहा है. 

शायद रणबीर की फिल्म विक्की की फिल्म को कमाई में पीछे छोड़ दे, लेकिन फ्लॉप होने के दोनों के आसार कम ही नजर आ रहे हैं. बाकी क्रिटिक्स और ऑडियन्स के रिव्यू के बाद पता लग पाएगा कि दोनों की फिल्म कहां स्टैंड करती हैं.

किसने कितनी दीं फ्लॉप, कितनी हिट?
अब आते हैं इनके अबतक के सफर पर. रणबीर और विक्की, दोनों ही एक्टर्स ऐसे रहे हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री में रहकर अपना लोहा मनवाया है. एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. कुछ ने तो बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई तक करके दिखाई है. एक्टिंग में दोनों ही एक-दूसरे से ज्यादा माहिर नजर आते हैं. सबसे पहले नजर दौड़ाते हैं विक्की कौशल की फ्लॉप फिल्मों पर. तो विक्की ने अबतक 6 फ्लॉप फिल्में दी हैं और दो हिट-सुपर हिट और ब्लॉकबस्टर. साल 2015 में विक्की कौशल ने फिल्म 'मसान' से इंडस्ट्री में कदम रखा था. वाकई में इनकी एक्टिंग अद्भुत नजर आई थी पर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास चली नहीं थी. 

Advertisement

विक्की के करियर को उरी ने दिया तगड़ा किक 
इसके बाद लगातार इनकी दो और फिल्में फ्लॉप हुईं. नाम रहे 'जुबान' और 'रमन राघव 2.0'. आलिया भट्ट के साथ जब विक्की ने 'राजी' पिक्चर की तब जाकर इनकी किस्मत चमकी. फिल्म ने 123.84 करोड़ का बिजनेस किया. पर ये खुशी ज्यादा समय टिक नहीं पाई. विक्की ने एक और फ्लॉप फिल्म दी. नाम था 'मनमर्जियां'. कहानी अच्छी थी, पर दमदार नहीं. इसके बाद विक्की ने ओटीटी की दुनिया में कदम रखते हुए किस्मत आजमानी चाहा. वेब सीरीज 'भूतः पार्ट वनः द हॉन्टेड शिप' में वो नजर आए. पर दर्शकों का रिस्पॉन्स अच्छा नहीं मिल पाया. इससे पहले साल 2019 में विक्की ने ब्लॉकबस्टर फिल्म 'उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक' दी, जिसे आज भी लोग देखना पसंद करते हैं. इसने बॉक्स ऑफिस पर 245 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म साल 2023 में सारा अली खान के साथ विक्की नजर आए. फिल्म का नाम था 'जरा हटके जरा बचके'. इसने 88 करोड़ की कमाई की. 

रणबीर ने दीं 7 हिट फिल्में
अब बात करते हैं रणबीर कपूर के ग्राफ की तो आपको बता दें कि साल 2007 में इन्होंने 'सांवरिया' फिल्म से इंडस्ट्री में कदम रखा था. फिल्म ने सिर्फ 20.92 करोड़ कमाए. एक्टर ने तकरीबन 7 हिट फिल्में दीं. बाकी सारी फ्लॉप. हिट फिल्मों में 'राजनीति' (93.66 करोड़ कमाई), 'बर्फी' (112.15 करोड़ कमाई), 'ये जवानी है दीवानी' (188.57 करोड़ कमाई), 'ऐ दिल है मुश्किल' (112.48 करोड़ कमाई), 'संजू' (342.53 करोड़ कमाई), 'ब्रह्मास्त्रः पार्ट वन' (257.44 करोड़ कमाई) और 'तू झूठी मैं मक्कार' (149.50 करोड़ कमाई) जैसी फिल्में रहीं. 

Advertisement

देखना दिलचस्प होने वाला है कि आखिर 'एनिमल' और 'सैम बहादुर' बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर पाती हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement