Alia Ranbir wedding: आलिया से शादी के बाद एक हफ्ते का ब्रेक लेंगे रणबीर, ऐसा है प्लान!

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जल्द ही सात फेरे लेकर एक दूजे के होने वाले हैं. दोनों स्टार्स की शादी की चर्चा जोरों पर है. रणबीर और आलिया की शादी पर ही हर किसी की नजरें टिकी हुई है.

Advertisement
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:50 AM IST
  • जल्द आलिया संग सात फेरे लेंगे रणबीर कपूर
  • आलिया और रणबीर की शादी की तैयारियां जोरों पर

Ranbir Kapoor -Alia Bhatt Wedding: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट हमेशा के लिए दो से एक होने जा रहे हैं. एक दूसरे के प्यार में डूबे रणबीर और आलिया अपनी शादी पर जीवनभर साथ निभाने की कसमें खाएंगे. दोनों ने अपनी शादी को लेकर खास प्लानिंग की है. नई रिपोर्ट्स की मानें तो शादी के बाद दोनों अपनी-अपनी प्रोफेशनल लाइफ से थोड़ा ब्रेक लेने वाले हैं. हालांकि, ये ब्रेक ज्यादा लंबा नहीं होगा.

Advertisement

शादी के एक हफ्ते बाद इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे रणबीर

ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शादी के बाद रणबीर कपूर मनाली में अपनी शूटिंग पर लौटने से पहले सिर्फ एक हफ्ते का ब्रेक लेंगे. मनाली में रणबीर मुराद खेतानी की फिल्म एनिमल की शूटिंग करेंगे. इस फिल्म में रणबीर के साथ रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल भी अहम रोल में नजर आएंगे. 

Ranbir-Alia ने बनाया था विदेश में डेस्टिनेशन वेडिंग का प्लान! जानें क्यों करना पड़ा कैंसिल? 

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है- रणबीर कपूर 22 अप्रैल को अपनी फिल्म एनिमल की शूटिंग के लिए मनाली जाएंगे. ये दो दिन का शेड्यूल होगा. इसके बाद मुंबई में एक हफ्ते की शूटिंग होगी. इसके बाद रणबीर ब्रह्मास्त्र फिल्म के रिलीज होने के बाद ही एनिमल की शूटिंग दोबारा से शुरू करेंगे. ब्रह्मास्त्र में रणबीर के साथ आलिया भट्ट भी लीड रोल में हैं. 

Advertisement

यानी देखा जाए तो रणबीर शादी के बाद एक शॉर्ट ब्रेक लेकर ही काम में जुट जाएंगे. अभी भी शादी की तैयारियों के बीच रणबीर और आलिया शूटिंग में वक्त दे रहे हैं.

पोते की शादी से पहले रोशनी से जगमगाया Raj Kapoor का बंगला, दिखे 'दूल्हे राजा'

जल्द रिलीज होंगी रणबीर की ये फिल्में

रणबीर कपूर बाद में मुंबई में लव रंजन की फिल्म की शूटिंग करेंगे. रणबीर की दो नई फिल्में जल्द ही रिलीज होने वाली हैं. इनमें एक फिल्म है शमशेरा और दूसरी है ब्रह्मास्त्र. ऐसे में देखा जाए तो शादी के बाद आलिया भट्ट संग अपना टाइम एन्जॉय करने के लिए रणबीर के पास काफी कम समय ही होगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement