रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की डिटेल्स लगातार सामने आ गई हैं. अब शादी का मेन्यू सामने आ गया है. सूत्रों के मुताबिक, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी में खाना पकाने के लिए दिल्ली से शेफ बुलवाए गए हैं. इस शादी में तंदूरी डिशेज से लेकर वेज और नॉन वेज के कई ऑप्शन होने वाले हैं.
शादी का मेन्यू हुआ रिवील
शादी से जुड़े सूत्र ने बताया है कि शादी में वेज आइटम्स में दाल मखनी, पनीर टिक्का, चावल और रोटी बना रहे हैं. वहीं नॉन वेज आइटम्स में चिकन, मटन और तंदूरी डिशेज होंगी. इतना ही नहीं आलिया भट्ट के लिए वीगन बर्गर का अलग स्टॉल लगवाया जाएगा. आलिया और उनकी दोस्त अनुष्का रंजन वीगन बर्गर की फैन हैं. ऐसे में उनके लिए खास स्टॉल लगवाया जाएगा.
अब दुल्हन के लिए खास स्टॉल लगाया जा रहा है तो दूल्हे राजा की पसंद का ख्याल कोई कैसे ना रखे. रणबीर कपूर को सुशी से प्यार है. ऐसे में उनके लिए अलग से सुशी स्टेशन लगाया जाएगा. भारतीय खाने के साथ-साथ शादी में फ्यूजन फूड भी होगा.
वेडिंग सेरेमनी में नहीं बजेंगे गाने
शादी की सेरेमनी की बात करें तो इसे लेकर रणबीर कपूर की खास रिक्वेस्ट है. बताया जा रहा है कि रणबीर नहीं चाहते हैं कि शादी में उनकी फिल्मों के गाने बनाए जाएं. रणबीर कपूर अपनी पब्लिक इमेज की तरह ही अपनी शादी को भी प्राइवेट और सिंपल रखना चाहते हैं. रणबीर अपने परंपराओं के साथ जुड़ा रहना चाहते हैं और सभी रस्म और रिवाजों को कम से कम हाईलाइट में रखना चाहते हैं.
Alia Bhatt की होने वाली सास Neetu Kapoor ने रचाई मेहंदी, लिखा ऋषि कपूर का नाम
आज सामने मीडिया के सामने आएगा कपल
वैसे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शादी की खबरें आने के बाद से गायब हैं. दोनों शादी की सेरेमनी में बिजी हैं. खबर है कि 14 अप्रैल को शादी के बाद शाम 7 बजे कपल मीडिया के सामने आएगा. शादी के बाद आलिया और रणबीर पैपराजी के सामने फोटोशूट करवाएंगे. साथ ही दोनों के वीडियो भी देखने मिलेंगे.
नेहा वर्मा