बर्थडे से पहले जोधपुर पहुंचे रणबीर कपूर-आलिया भट्ट, क्या शादी का है प्लान?

एयरपोर्ट से निकलते हुए उनकी फोटोज इंटरनेट पर छाई हुई है. बता दें रणबीर कपूर 28 सितंबर को अपना 39वां जन्मदिन मनाएंगे. ऐसे में बर्थडे से ठीक पहले दोनों का जोधपुर ट्र‍िप स्पेशल सेलिब्रेशन की ओर इशारा कर रहा है.

Advertisement
रणबीर कपूर-आल‍िया भट्ट रणबीर कपूर-आल‍िया भट्ट

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 27 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:18 AM IST
  • जोधपुर पहुंचे रणबीर-आल‍िया
  • 28 सितंबर को है एक्टर का बर्थडे
  • शादी की भी है चर्चा

रणबीर कपूर और आल‍िया भट्ट एक्टर के बर्थडे से पहले जोधपुर पहुंच गए हैं. जोधपुर एयरपोर्ट से दोनों सेलेब्स की तस्वीर सोशल मीड‍िया पर शेयर की गई है. दोनों के इस सरप्राइज ट्र‍िप के अलावा एक और बड़ी चर्चा भी हो रही है. चर्चा है कि आल‍िया और रणबीर जोधपुर में अपना वेड‍िंग वेन्यू देख रहे हैं. 

रणबीर-आलिया दिखे साथ

इस दौरान आल‍िया टाई-डाई ग्रीन डेनिम जैकेट और जीन्स पहनी नजर आईं. रणबीर ने बरगंडी कलर का कैजुअल आउटफ‍िट पहना था. एयरपोर्ट से निकलते हुए उनकी फोटोज इंटरनेट पर छाई हुई है. बता दें रणबीर कपूर 28 सितंबर को अपना 39वां जन्मदिन मनाएंगे. ऐसे में बर्थडे से ठीक पहले दोनों का जोधपुर ट्र‍िप स्पेशल सेलिब्रेशन का इशारा कर रहा है. वहीं शादी के लिए वेन्यू की भी चर्चा है जिसपर अभी किसी का कोई बयान नहीं आया है. 

Advertisement

26 साल बाद धोती पहनकर रैंप पर उतरे मिलिंद सोमन, मलाइका अरोड़ा के उड़े होश, Video

पिछले साल रणबीर ने अपना बर्थडे फैमिली के साथ मनाया था. आल‍िया ने रणबीर के बर्थडे की फोटो शेयर की थी जिसमें एक्टर अपनी मां नीतू कपूर और बहन रिद्ध‍िमा कपूर साहनी के साथ लंच करते दिखे थे. वहीं आल‍िया के साथ वे दो बर्थडे केक के आगे पोज करते नजर आए थे. 

बात करें दोनों की शादी की तो पिछले साल राजीव मसंद के साथ एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने इसपर बात की थी. उन्होंने कहा था 'अगर पैनडेमिक नहीं होता तो शादी का प्लान कब का सील हो चुका होता और अभी मैं इसपर कुछ बोलकर इसे नजर नहीं लगताना चाहता हूं. मैं अपनी जिंदगी के उस गोल को जल्द ही पूरा करना चाहता हूं.' 

Advertisement

Global Citizen Event: पेरिस में प्रियंका चोपड़ा, ब्लू ड्रेस में शेयर की फोटो, निक जोनस ने कहा 'WOW'

रणबीर के इस बयान के आने के बाद आल‍िया संग उनकी शादी की काफी खबरें चली थी. लेक‍िन दोनों ने इस मामले में चुप्पी बनाए रखी. अब जोधपुर में वेड‍िंग वेन्यू देखने को लेकर बात कितनी सच होती है, ये जल्द ही पता चल जाएगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement