पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी Arushi का म्यूजिक वीडियो आउट, 1M से ज्यादा व्यूज

गाने को लोगों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसमें आरुषि और विशाल के बीच उलझे रिश्ते को दिखाया गया है. उनके बीच का तनाव साफ नजर आता है. 2 दिन पहले रिलीज हुए इस गाने को अब तक 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. आरुषि और विशाल ने इस गाने का जबरदस्त प्रमोशन किया था.

Advertisement
आरुषि निशंक आरुषि निशंक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST
  • आरुषि निशंक का म्यूजिक वीडियो रिलीज
  • पूर्व केंद्रीय मंत्री की बेटी हैं आरुषि निशंक
  • पॉलिटिकल बैकग्राउंड से हैं आरुषि

पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि निशंक की जबरदस्त चर्चा हो रही है. राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखने वाली आरुषि का नया म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है. गाने का नाम है- जो तुमको झूठ लगे. शौर्या मेहता ने इस गाने को गाया है. वीडियो आरुषि निशंक और विशाल सिंह पर फिल्माया गया है.

आरुषि का गाना रिलीज, मिले इतने व्यूज
गाने को लोगों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसमें आरुषि और विशाल के बीच उलझे रिश्ते को दिखाया गया है. उनके बीच का तनाव साफ नजर आता है. 2 दिन पहले रिलीज हुए इस गाने को अब तक 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. आरुषि और विशाल ने इस गाने का जबरदस्त प्रमोशन किया था. आरुषि कई म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकी हैं. आरुषि फिल्मों में भी काम करती हैं. 

Advertisement

Exclusive: The Kapil Sharma शो पर मंडराया Omicron का खतरा, एक हफ्ते के लिए पोस्टपोन हुई शूटिंग
 

कौन हैं आरुषि निशंक?
एक्ट्रेस और मॉडल आरुषि बचपन से आईएस ऑफिसर बनना चाहती थीं. लेकिन बाद में उन्होंने एक्टिंग को अपना करियर चुना. वे बेहतरीन कत्थक डांसर हैं. जुबिन नौटियाल के सिंगल सॉन्ग वफा न रास आई से आरुषि ने अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. इसके बाद से वे लगातार काम कर रही हैं. आरुषि को कविताएं लिखने का भी शौक हैं. आरुषि फिल्म तारिणी के साथ बॉलीवुड डेब्यू कर चुकी हैं. हालांकि मूवी अभी रिलीज नहीं हुई है.

BB: अभिजीत को वड़ापाव की तीखी मिर्च लगती हैं Devoleena, क्यों बोले- इमरान हाशमी वाला कर लें क्या? 
 

वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. खूबसूरती के मामले में आरुषि बॉलीवुड डीवा को पीछे छोड़ती हैं. वे बेहद स्टाइलिश और फैशनेबल हैं. जिसका सबूत उनका इंस्टा अकाउंट देता है. फैंस को ये जानकर झटका जरूर लग सकता है कि आरुषि शादीशुदा हैं. उनके पति अभिनव पंत हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement