'आदिपुरुष' कंट्रोवर्सी से नहीं डरे नितेश तिवारी, 'रामायण' पर बनाएंगे फिल्म, बोले- लोगों को नहीं पहुंचेगी ठेस

काफी वक्त से 'रामायण' पर बन रही नितेश तिवारी की फिल्म की चर्चा हो रही है. फाइनली फिलममेकर ने इस पर बात की. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा अगर वो पौराणिक महाकाव्य पर मूवी बना रहे हैं, तो उन्हें अपने कंटेंट पर पूरा भरोसा है.

Advertisement
प्रभास, नितेश तिवारी प्रभास, नितेश तिवारी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

'आदिपुरुष' के बाद इंडियन फिल्म मेकर्स के लिए 'रामायण' पर आधारित फिल्म बनाना थोड़ा मुश्किल होने वाला है. ओम राउत की मूवी पर जितनी कंट्रोवर्सी हुई है, उसके बाद  पौराणिक महाकाव्य पर पिक्चर बनाना थोड़ा रिस्की है. वहीं नितेश तिवारी अपनी फिल्म के साथ आगे बढ़ने को तैयार हैं. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने फिल्म और कास्टिंग पर खुलकर बात की है. 

Advertisement

'रामायण' की कहानी पर फिर बनेगी मूवी  
'आदिपुरुष' कंट्रोवर्सी के बावजूद नितेश तिवारी 'रामायण' पर आधारित फिल्म बनाने के लिए रेडी हैं. Zoom Entertainment को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'मेरा सिंपल सा सवाल है. अगर मैं खुद से कंटेंट क्रिएट कर रहा हूं, तो मुझे उस पर पूरा भरोसा है. मेरे कंटेंट से अगर मैं आहत नहीं हो रहा हूं, तो ये किसी को ठेस नहीं पहुंचाएगा. ना ही मैं फिल्म को लेकर कोई सफाई पेश करूंगा.' 

चर्चा है कि नितेश तिवारी की 'रामायण' में रणबीर कपूर राम और आलिया भट्ट सीता का रोल अदा करेंगी. फिल्म की कास्ट पर जब उनसे सवाल किया गया, तो उन्होंने इसका जवाब दिया. फिल्ममेकर का कहना है कि फिल्म की स्टार कास्ट जल्द ही रिवील की जाएगी. 

फिल्म से हुई आलिया की छुट्टी 
कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि नितेश तिवारी की फिल्म से आलिया की छुट्टी हो गई है. फिल्म में आलिया का सीता का रोल अदा नहीं कर रही हैं. आलिया की जगह मेकर्स ने माता सीता के किरदार के लिए साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी को चुना है. यानी फिल्म में रणबीर कपूर प्रभु राम की भूमिका में रहेंगे और उनके अपोजिट साई पल्लवी होंगी. कहा जा रहा है कि राम और सीता के बाद फिल्म में रावण के रोल के लिए यश को कास्ट किया गया है. कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया कि यश ने रावण के रोल को ना कह दिया है. 

Advertisement

नितेश तिवारी की फिल्म की अनाउंसमेंट इस साल दीवाली पर की जा सकती है. वैसे आपको क्या लगता है कि 'आदिपुरुष' की गलतियों से नितेश तिवारी सबक लेंगे. क्या वो पौराणिक महाकाव्य पर फिल्म बनाकर उसके साथ न्याय कर पाएंगे. या एक बार फिर दर्शकों को 'रामायण' की कहानी के नाम पर निराशा मिलेगी?  इन सभी सवालों के जवाब फिल्म रिलीज के बाद ही मिलेंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement