Rakhi Sawant mother died: राखी सावंत की मां का निधन, ब्रेन ट्यूमर के चलते अस्पताल में थीं भर्ती

कई दिनों से राखी सावंत को अस्पताल में अपनी मां के पास विजिट करते हुए स्पॉट किया जा रहा था. सिर्फ यही नहीं, राखी भी अपने फैन्स से गुजारिश करती थीं कि वह उनकी मां के जल्द स्वस्थ होने के लिए दुआ मांगे. पर किसे पता था कि 28 जनवरी का दिन राखी के लिए दुखद होने वाला है. राखी पर मानो जैसे गमों का पहाड़ सा टूट गया है.

Advertisement
जया सावंत, राखी सावंत जया सावंत, राखी सावंत

नेहा वर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:37 PM IST

राखी सावंत को हमेशा ही हर किसी को एंटरटेन करते देखा गया है, लेकिन आज यानी 28 जनवरी का दिन उनके लिए बेहद ही दुखद साबित हुआ. एक्टर की मां जया सावंत का निधन हो गया है. पिछले कई दिनों से राखी की मां जया सावंत टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल में भर्ती थीं. वह कैंसर और ब्रेन ट्यूमर से लड़ रही थीं. राखी के शौहर आदिल खान दुर्रानी ने जया सावंत के निधन की खबर को कन्फर्म किया है. 

Advertisement

 

जया सावंत का निधन
कई दिनों से राखी सावंत को अस्पताल में अपनी मां के पास विजिट करते हुए स्पॉट किया जा रहा था. फैन्स लगातार उनकी मम्मी की बेहतर सेहत के लिए दुआ मांग रहे थे. सिर्फ यही नहीं, राखी भी अपने फैन्स से गुजारिश करती थीं कि वह उनकी मां के जल्द स्वस्थ होने के लिए दुआ मांगे. पर किसे पता था कि 28 जनवरी का दिन राखी के लिए दुखद होने वाला है. राखी पर मानो जैसे गमों का पहाड़ सा टूट गया है. 

राखी सावंत कुछ दिनों पहले जब मराठी बिग बॉस से बाहर निकली थीं तो उन्हें उनकी मां की हालत के बारे में पता चला था. वह बिग बॉस हाउस से निकलकर सीधा अस्पताल पहुंची थीं. यहां से राखी सावंत ने लाइव सेशन कर फैन्स को अपनी मां की तबीयत के बारे में जानकारी दी थी. रो-रोकर उन्होंने बताया था कि उनकी मां को कैंसर के बाद ब्रेन ट्यूमर हो गया है. अस्पताल में इलाज चल रहा है. इसके बाद राखी ने आदिल संग अपने निकाह की बात बताई थी जो फैन्स के लिए दूसरा झटका था. 

Advertisement

राखी ने किया था मुकेश अंबानी का शुक्रिया अदा
समय- समय पर राखी उन डॉक्टर्स और साथ ही मुकेश अंबानी का भी शुक्रिया अदा करती रहीं, जिन्होंने उनकी मां के इलाज के लिए फाइनेंशियली उनकी मदद की. साथ ही राखी बताती रहती थीं कि उनकी मां कितने दर्द में हैं. राखी ने यह भी बताया था कि उनकी मां को दो महीने के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है, लेकिन किसे पता था कि 28 जनवरी को उनकी मां का निधन हो जाएगा और वह हम सभी को इस तरह अलविदा कह जाएंगी. 

राखी सावंत से जब आजतक डॉट कॉम ने बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कहा कि वह इस समय बात नहीं कर सकती हैं. साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि उनकी मां का निधन कुछ देर पहले ही हुआ है. राखी, हमें भी आफकी मां का इस तरह चले जाने का दुख है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement