'बॉलीवुड में नहीं नेपोटिज्म, वरना शाहरुख-अक्षय कैसे होते?', बोले राजपाल यादव

पिछले काफी समय से बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर डिबेट जारी है. कई लोगों ने इंडस्ट्री में नेपोटिज्म होने की बात कही है. अब फेमस कॉमिक एक्टर राजपाल यादव का कहना है कि इंडस्ट्री में कोई नेपोटिज्म नहीं है. अगर होता तो आज शाहरुख खान नहीं होते.

Advertisement
राजपाल यादव राजपाल यादव

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2025,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST

पिछले काफी समय से बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर डिबेट जारी है. कई स्ट्रगलिंग एक्टर्स ने अपनी बातचीत में कहा है कि वो बॉलीवुड में नेपोटिज्म का शिकार हुए हैं. ये मुद्दा हर बार सुर्खियों में आया है. अब एक बार फिर नेपोटिज्म पर बात छिड़ी है. कॉमेडी फिल्मों की जान रहे एक्टर राजपाल यादव ने अपने विचार सामने रखे हैं. उनका कहना है बॉलीवुड में कोई नेपोटिज्म नहीं है.

Advertisement

नेपोटिज्म पर बोले राजपाल यादव

हाल ही में राजपाल यादव ने ANI को दिए इंटरव्यू में नेपोटिज्म पर बात की. उनका मानना है कि अगर इंडस्ट्री में नेपोटिज्म होता, तो शायद आज शाहरुख खान, परेश रावल जैसे एक्टर्स नहीं होते. एक्टर ने साथ ही ये भी कहा कि उनके परिवार में इतने लोग हैं, लेकिन वो आजतक किसी को भी इंडस्ट्री में एक्टर नहीं बना पाए हैं.

राजपाल यादव का कहना है, 'बॉलीवुड में नेपोटिज्म नहीं है, आप विश्वास कीजिए. मैं बहुत ईमानदारी के साथ ये कहना चाहता हूं कि अगर नेपोटिज्म होता तो शाहरुख खान, राजपाल यादव, परेश रावल, अनुपम खेर, अक्षय कुमार, जॉनी लीवर, संजीव कुमार, धर्मेंद्र, राजेश खन्ना, ये सभी लोग कैसे होते? जो लड़के फिल्म इंडस्ट्री में हैं, उनके घर में भी 50 लोग और होते हैं. लेकिन सिर्फ वो ही क्यों इसका हिस्सा बनते हैं? क्योंकि वो हकदार हैं.'

Advertisement

38 साल से बॉलीवुड में राजपाल

राजपाल यादव ने आगे कहा कि वो इतने सालों से बॉलीवुड में काम कर रहे हैं. लेकिन आजतक वो अपने परिवार में से किसी को इंडस्ट्री में मौका नहीं दिला पाए हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे 38 साल हो गए हैं एक्टिंग करते हुए, लेकिन मैं आजतक अपने परिवार के किसी सदस्य को इंडस्ट्री में नहीं ला पाया हूं. इसलिए मैं कभी ये नहीं मानता हूं कि नेपोटिज्म जैसी कोई चीज है. अगर आपको बॉलीवुड में काम मिला है, तो आप कोशिश करें कि आपके काम से इंडस्ट्री का नाम और भी आगे बढ़े.'

राजपाल ने इसी बीच अपने फिल्मी दुनिया में कदम रखने की भी बात बताई. उन्होंने कहा कि उनके परिवार में किसी ने उन्हें एक्टिंग के लिए नहीं कहा था. ये उनका ख्याल था कि वो फिल्मों में काम करें. राजपाल यादव आज अपने बच्चों को यही सीख देते हैं कि कोई फिल्म या स्पोर्ट्स में किसी का भी करियर नहीं बना सकता है. अगर वो इसमें करियर बनाने के काबिल होंगे, तभी आगे बढ़ पाएंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement