राजकुमार राव ने बैक टू बैक दीं 5 कामयाब फिल्में, अब 'मालिक' बनकर करेंगे राज? रिस्की है एक्टर का मास अवतार

'मालिक' एक प्रॉपर गैंगस्टर ड्रामा फिल्म नजर आ रही है जिसमें आजकल खूब चल रहे खूनखराबे भरे एक्शन, डायलॉगबाजी और मास मोमेंट्स की भरमार है. राजकुमार राव खुद पिछले दो सालों में लगातार बॉक्स ऑफिस कामयाबी देखकर आ रहे हैं. और अब सवाल ये उठता है कि क्या 'मालिक' उन्हें बड़ी कामयाबी दिला पाएगी?

Advertisement
राजकुमार राव ने दीं बैक टू बैक 5 कामयाब फिल्में, क्या मालिक करेगी कमाल? राजकुमार राव ने दीं बैक टू बैक 5 कामयाब फिल्में, क्या मालिक करेगी कमाल?

सुबोध मिश्रा

  • नई दिल्ली ,
  • 11 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST

बॉलीवुड के सबसे दमदार एक्टर्स में गिने जाने वाले राजकुमार राव एक दशक से ज्यादा की कड़ी मेहनत और कई दमदार परफॉरमेंस देने के बाद फाइनली करियर के उस दौर में हैं जब बॉक्स ऑफिस पर भी उन्हें कामयाबी मिल रही है. अब राजकुमार की नई फिल्म 'मालिक' थिएटर्स में पहुंच चुकी है. अभी तक दमदार राइटिंग वाले और कॉमेडी करने वाले किरदार निभाते आ रहे राजकुमार पहली बार मास एक्शन अवतार में आ रहे हैं. 
'मालिक' एक प्रॉपर गैंगस्टर ड्रामा फिल्म नजर आ रही है जिसमें आजकल खूब चल रहे खूनखराबे भरे एक्शन, डायलॉगबाजी और मास मोमेंट्स की भरमार है. राजकुमार राव खुद पिछले दो सालों में लगातार बॉक्स ऑफिस कामयाबी देखकर आ रहे हैं. और अब सवाल ये उठता है कि क्या 'मालिक' उन्हें बड़ी कामयाबी दिला पाएगी?  

Advertisement
'मालिक' में राजकुमार राव (Photo: IMDB)

राजकुमार की बैक टू बैक सक्सेस 
करियर की शुरुआत में 'लव सेक्स और धोखा' (2010) के साथ 'रागिनी एम. एम. एस.' (2011) की कामयाबी देखने वाले राजकुमार राव ने फिल्मों में ऐसे किरदारों पर ही फोकस किया जो उनकी एक्टिंग की बारीकियों को स्क्रीन पर निखारें. इस वजह से लंबे समय तक उनके खाते में ऐसी फिल्में नहीं आईं जो बॉक्स ऑफिस पर कामयाब हों. 

2017 में पहले 'बरेली की बर्फी' फिर 'न्यूटन' से उन्हें लंबे समय बाद बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी हाथ लगी. 2018 में 'स्त्री' की धमाकेदार कामयाबी ने उनके करियर को एक नया बूस्ट दिया. मगर अगले 5 सालों में राजकुमार फिर से बॉक्स ऑफिस कामयाबी को तरसते दिखे. 2024 अभी तक उनके करियर का सबसे कामयाब साल बनकर आया और उन्हें बैक टू बैक 3 कामयाब फिल्में मिलीं. 

Advertisement

जहां राजकुमार की परफॉरमेंस को हाईलाइट करने वाली 'श्रीकांत' और 'मिस्टर एंड मिसेज माही' मेकर्स के लिए कामयाब साबित हुईं. वहीं 600 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन करने वाली 'स्त्री 2' ने उनके स्टारडम का कद और ज्यादा बढ़ा दिया. राजकुमार ने 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' की सक्सेस के साथ, 2024 का अंत 4 कामयाब फिल्मों पर किया. 2025 में भी राजकुमार राव की शुरुआत सॉलिड रही और इस साल उनकी पहली फिल्म 'भूल चूक माफ' सभी अनुमानों को पीछे छोड़ते हुए एक अच्छी कामयाबी लेकर आई. 'मालिक' इस साल राजकुमार के दूसरी फिल्म है.

ठंडा है 'मालिक' का माहौल 
'मालिक' के ट्रेलर में लोगों को राजकुमार का मास अवतार तो अच्छा लगा था लेकिन इस फिल्म की कहानी एक टिपिकल गैंगस्टर एक्शन वाली ही नजर आ रही है. फिल्म के गाने तो काफी पसंद किए जा रहे हैं मगर एक फिल्म के तौर पर 'मालिक' में कुछ ऐसा नया और एक्साइटिंग नहीं नजर आ रहा जो एकदम से फिल्म देखने का मूड बना दे. 

दूसरी महत्वपूर्ण बात ये है कि राजकुमार को जनता उनकी 'डिफरेंट' या लीक से हटकर कहानियों वाली फिल्मों में पसंद करते हैं. जबकि गैंगस्टर ड्रामा वाला मास मसाला पिछले कुछ समय से पर्दे पर खूब नजर आ रहा है. इस कैटेगरी में दर्शक उन स्टार्स को देखना पसंद करते हैं, जिनके साथ उनके स्टारडम का भौकाल भी चलता है. राजकुमार भले पिछले कुछ समय से बॉक्स ऑफिस पर एक कामयाब स्टार साबित हुए हैं मगर उनकी इमेज अभी उस पक्के 'बॉलीवुड स्टार' वाली कैटेगरी में नहीं आती, जो अपने नाम के दम पर ही थिएटर्स में भीड़ जुटा लेते हैं. 

Advertisement

शायद यही वजह है कि 'मालिक' को एडवांस बुकिंग में बहुत अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला. मालिक के रिव्यूज भी मिले जुले हैं और जनता में इसके लिए बहुत दमदार वर्ड ऑफ माउथ भी नहीं नजर आ रहा है. 'मालिक' को सुबह के शोज में कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है और जिस तरह शुक्रवार आगे बढ़ रहा है, लगता नहीं कि ये फिल्म पहले दिन 3 करोड़ रुपये से ज्यादा की ओपनिंग कर पाएगी. ना ही वीकेंड में इसका कलेक्शन जंप होने की कुछ खास उम्मीद है. ऐसे में लगातार 5 कामयाब फिल्मों के बाद 'मालिक' राजकुमार राव की पहली फ्लॉप भी बन सकती है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement