26/11 हमले पर बन रही फिल्म, आमिर ने किया किनारा, उज्ज्वल निकम का रोल निभाएगा ये एक्टर

26/11 केस पर फिल्म बन रही है, जिसके बारे में काफी चर्चाएं हो रही हैं. फिल्म से आमिर खान को पहले से ही किनारा कर चुके हैं, लेकिन राजकुमार राव इसमें उज्जवल निकम का रोल अदा करते नजर आएंगे. ये देश के सबसे चर्चित पब्लिक प्रोसिक्यूटर में से एक हैं.

Advertisement
वकील उज्जवल निकम और राजकुमार राव वकील उज्जवल निकम और राजकुमार राव

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

भारत में 26/11 एक ऐसी तारीख है जिसे याद कर सभी की आंखें नम हो जाती हैं. यह तारीख मुंबई में हुए दुनिया के सबसे क्रूर आतंकी हमलों की याद दिलाती है. पाकिस्तान में ट्रेनिंग लेकर अत्याधुनिक हथियारों से लैस लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकवादियों ने समुद्र के रास्ते मुंबई में प्रवेश किया था. इस हमले में 160 से ज्यादा लोग मारे गए थे. अब इस आतंकी हमले पर एक नई फिल्म की तैयारी हो रही है. जिसमें एक्टर राजकुमार राव के नाम पर मुहर लगी है.

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो देश के सबसे चर्चित पब्लिक प्रोसिक्यूटर रहे उज्जवल निकम का रोल एक्टर राजकुमार राव निभाएंगे. उज्जवल निकम ने देश के कई हाई-प्रोफाइल केस लड़े हैं. वहीं 26/11 केस में उनकी भूमिका सबसे अहम मानी जाती है.

बायोपिक से अलग होगी फिल्म
खबरों की मानें तो ये पूरी फिल्म वकील उज्जवल निकम की बायोपिक नहीं होगी. फिल्म में सिर्फ उस केस पर फोकस रखा जाएगा, जिसमें उज्जवल निकम ने जिंदा पकड़े गए इकलौते आतंकी अजमल कसाब के खिलाफ केस लड़ा था. यानी ये फिल्म कानूनी लड़ाई पर ही आधारित होगी कि कैसे आतंकी कसाब के खिलाफ न सिर्फ सबूत पेश किए गए बल्कि उसे फांसी की सजा भी दी गई.

आमिर खान ने फिल्म से किया किनारा
बता दें कि इससे पहले ये चर्चा थी कि वकील उज्जवल निकम का रोल बड़े पर्दे पर बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान निभाएंगे, लेकिन वो फिल्म 'सितारे जमीन पर' के प्रोजेक्ट में बिजी होने के चलते किनारा कर गए. इसके बाद राजकुमार राव को ये रोल ऑफर किया गया.

Advertisement

अरुण धावरे के डायरेक्शन में बन रही फिल्म
मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म का कोई टाइटल अभी तय नहीं हुआ है. इस फिल्म का डायरेक्शन अविनाश अरुण धावरे कर रहे हैं. जिन्हें 'पाताल लोक',  'थ्री ऑफ अस' और 'किला' जैसी फिल्मों का डायरेक्शन किया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement