बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव ने अपनी एक्टिंग से पिछले एक दशक में सभी का ध्यान खींचा है. एक्टर का अभिनय के प्रति डेडिकेशन इतना शानदार है कि उनकी एक्टिंग में साफ झलकता है. किस तरह से हर किरदार में वे ढल जाते हैं और उनके द्वारा निभाए गए किरदार दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ते हैं. चाहें, वे किसी फिल्म में सपोर्टिव रोल में ही क्यों ना हों, अपनी मौजूदगी से वे लोगों का ध्यान आकर्षित करने में हमेशा सफल रहे हैं. राजकुमार के बर्थडे पर बता रहे हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें.
1- राजकुमार राव का जन्म गुणगांव के पास एक छोटे से गांव में 31 अगस्त, 1984 को प्रेम नगर में हुआ था. एक्टर जब 10वीं क्लास में थे तब उन्होंने पहली बार एक्टिंग परफॉर्मेंस दी थी.
2- एक्टर का रियल नेम राजकुमार यादव है. मगर फिल्मों में आने के कुछ समय बाद ही उन्होंने अपना नाम बदल कर राजकुमार राव रख लिया.
3- बहुत लोगों को ऐसा लगता है कि राजकुमार राव ने फिल्म LSD से अपने करियर की शुरुआत की. मगर ये सच नहीं है. राजकुमार इस फिल्म से पहले साल 2010 में फिल्म रण में नजर आए थे.
4- रामगोपाल वर्मा की इस फिल्म में राजकुमार राव ने एक न्यूज रीडर का रोल प्ले किया था. फिल्म में अमिताभ बच्चन लीड रोल में थे. राजकुमार का रोल फिल्म में छोटा था.
5- राजकुमार राव को फिल्मों का शौक तो बचपन से था. मगर उनके मन में एक्टर बनने का खयाल तब आया जब उन्होंने मनोज बाजपेई की एक्टिंग देखी. वे मनोज की एक्टिंग से काफी इंप्रेस हुए और उन्होंने फिल्मों में काम करने का मन बना लिया.
6- एक्टर को दिबाकर बनर्जी की फिल्म लव सेक्स और धोका में उनकी एक्टिंग के लिए नोटिस किया गया. इसके अलावा रागिनी एमएमएस में भी उनकी एक्टिंग पसंद की गई.
7- साल 2012 में वे सपोर्टिंग रोल्स में नजर आए. वे इस दौरान कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रहे. वे गैंग्स ऑफ वासेयपुर, चिटगांव और तलाश फिल्म में नजर आए.
8- साल 213 उनके करियर के लिहाज से बहुत बड़ा साबित हुआ. वे काई पो छे, डीडे और शाहिद में नजर आए. शाहिद के लिए एक्टर को नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया.
9- इसके बाद से तो एक्टर का अभिनय जिस तरह से निखर कर आया उसका साक्षी ये जमाना है. बरेली की बर्फी, शादी में जरूर आना, ट्रैप्ड, अलीगढ़, न्यूटन, ओमेर्टा, स्त्री, जजमेंटल है क्या, मेड इन चाइना और शिमला मिर्च जैसी फिल्मों में नजर आए.
10- पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्टर साल 2010 से रिलेशनशिप में हैं. वे एक्ट्रेस पत्रलेखा पॉल के साथ रिलेशनशिप में हैं. दोनों काफी शानदार बॉन्डिंग शेयर करते हैं और कई मौकों पर साथ नजर आते हैं.
aajtak.in