Raid 2 Trailer: वापस आए अमय पटनायक, दादा भाई की संपत्ति का करेंगे पर्दाफाश, दमदार है 'रेड 2' का ट्रेलर

ट्रेलर की शुरुआत ने अमय पटनायक, दादा मनोहर भाई के नाम का वारंट लेकर उनके घर पहुंचते हैं. घर का दरवाजा खटखटाने पर उनका सामना दादाभाई के नौकर से होता है जो उन्हें वार्निंग देते हुए कहता है- अंदर ये शस्त्रधारी देख रहे हो. इसके जवाब में अमय भी बता देते हैं कि वो पीछे हटने वाले नहीं.

Advertisement
फिल्म 'रेड 2' के ट्रेलर में रितेश देशमुख, अजय देवगन फिल्म 'रेड 2' के ट्रेलर में रितेश देशमुख, अजय देवगन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 3:33 PM IST

अजय देवगन एक बार फिर 'अमय पटनायक' के किरदार में वापसी कर रहे हैं. उनकी फिल्म 'रेड 2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसमें वो रितेश देशमुख के किरदार दादा मनोहर भाई के घर पर रेड डालते नजर आ रहे हैं. दादा भाई एक नेता है, जिसका दबदबा शहरभर में है. ऐसे में अपनी 75वीं रेड दादा भाई के घर डालने पहुंचे अमय पटनायक को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा.

Advertisement

कैसा है रेड 2 का ट्रेलर?

ट्रेलर की शुरुआत ने अमय पटनायक, दादा मनोहर भाई के नाम का वारंट लेकर उनके घर पहुंचते हैं. घर का दरवाजा खटखटाने पर उनका सामना दादाभाई के नौकर से होता है जो उन्हें वार्निंग देते हुए कहता है- अंदर ये शस्त्रधारी देख रहे हो. इसके जवाब में अमय भी बता देते हैं कि वो पीछे हटने वाले नहीं. वो कहते है- बाहर सरकारी कर्मचारी देख रहे हो. इसके बाद होती है अमय और उनकी दमदार टीम की दादाभाई की हवेली में एंट्री.

दादा भाई, अमय पटनायक के नाम और काम दोनों से ही बहुत अच्छे से वाकिफ हैं. वो जानते हैं कि अमय क्या-क्या ट्रिक लगाकर उनके छुपे पैसों का पता लगा सकता है. ऐसे में वो भी पूरी तैयारी करके बैठे हैं. पूरा घर तहस-नहस करने के बावजूद अमय के लिए दादाभाई के छुपे धन का पता लगा पाना मुश्किल हो रहा है. वहीं दादा भाई का कहना है कि एक अच्छा नेता, कभी अपने हाथ काले नहीं करता. देखना होगा कि अमय, दादाभाई को सलाखों के पीछे डालने में कैसे कामयाब होता है.

Advertisement

फिल्म 'रेड 2' का ट्रेलर काफी दमदार है. इसमें साफ पता चल रहा है कि अजय देवगन एक बार फिर अपने स्वैग में नजर आएंगे. तो वहीं रितेश देशमुख भी उन्हें कड़ी टक्कर देने वाले हैं. दोनों के बीच की लड़ाई को देखना दिलचस्प होने वाला है. फिल्म में अजय और रितेश के अलावा अमित सियाल, वाणी कपूर और सुप्रिया पाठक भी अहम रोल निभाती नजर आएंगी. डायरेक्टर राज कुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी ये फिल्म 1 मई 2025 को रिलीज होगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement