'रेड 2' पहले हफ्ते में ही निकली जाट-केसरी 2 से आगे, इस वीकेंड बड़े जंप के लिए तैयार अजय की फिल्म

'रेड 2' को बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ता पूरा हो चुका है और इस एक हफ्ते में फिल्म की कमाई ही बता रही है कि जनता को ये फिल्म कितनी पसंद आ रही है. अपने पहले बॉक्स ऑफिस हफ्ते में ही फिल्म ने तगड़ी कमाई जुटा ली है और हिट साबित हो चुकी है.

Advertisement
'रेड 2' ने बॉक्स ऑफिस पर 5 दिन में की 'केसरी 2' की बराबरी 'रेड 2' ने बॉक्स ऑफिस पर 5 दिन में की 'केसरी 2' की बराबरी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:44 AM IST

पिछले हफ्ते थिएटर्स में रिलीज हुई 'रेड 2' ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि अजय देवगन की फिल्मों पर जनता को एक खास तरह का भरोसा रहता है. इस फिल्म के टीजर और ट्रेलर को तो पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था मगर रिलीज से पहले इसे लेकर जनता में कुछ खास माहौल बनता नहीं नजर आ रहा था.

Advertisement

अब 'रेड 2' को बॉक्स ऑफिस पर एक हफ्ता पूरा हो चुका है और इस एक हफ्ते में फिल्म की कमाई ही बता रही है कि जनता को ये फिल्म कितनी पसंद आ रही है. अपने पहले बॉक्स ऑफिस हफ्ते में ही फिल्म ने तगड़ी कमाई जुटा ली है और हिट साबित हो चुकी है. 

गुरुवार को बढ़ी 'रेड 2' की कमाई 
सोमवार-मंगलवार को 7 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन करने वाली 'रेड 2' की कमाई बुधवार को अचानक से गिरकर 4 करोड़ की रेंज में चली गई थी. बुधवार को ऑपरेशन सिंदूर की वजह से जनता का बदला हुआ मूड भी फिल्म की कमाई गिरने के पीछे एक बड़ी वजह रहा. 

मगर अब गुरुवार की रिपोर्ट्स बता रही हैं कि अजय की फिल्म ने 8वें दिन, पिछले दिन से ज्यादा कलेक्शन किया है. ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुमान बताते हैं कि 'रेड 2' ने गुरुवार को बॉक्स ऑफिस पर लगभग 5 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया है. अब 8 दिन में फिल्म का टोटल नेट कलेक्शन करीब 98 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है. 

Advertisement

सनी देओल-अक्षय कुमार की फिल्म से आगे निकली 'रेड 2'
अजय देवगन की फिल्म पिछले गुरुवार को रिलीज हुई थी इसीलिए इसके पह्ल्के बॉक्स ऑफिस हफ्ते में 8 दिन की कमाई जोड़ी जाएगी, जो अबतक लगभग 98 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुकी है. 2025 की चर्चित बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो इस साल पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म विक्की कौशल की छावा है. इसने पहले हफ्ते में 225 करोड़ से ज्यादा नेट कलेक्शन किया था. अक्षय की 'स्काईफोर्स' का कुल लाइफटाइम कलेक्शन ही 131 करोड़ था. सलमान खान की 'सिकंदर' ने कुल 103 करोड़ और सनी देओल की 'जाट' ने 88.39 करोड़ कमाए थे. 

'रेड 2' ने 8 दिन की ही कमाई से 'जाट' को बहुत पीछे छोड़ दिया है. शुक्रवार को 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने के साथ-साथ अजय की फिल्म 'सिकंदर' के लाइफटाइम से आगे निकल जाएगी. वीकेंड में इस फिल्म को एक बड़ा जंप मिलने वाला है और दूसरे वीकेंड के अंत में फिल्म की कमाई 130 करोड़ के करीब पहुंच सकती है. जल्द ही 'छावा' के बाद 'रेड 2' 2025 की दूसरी सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म बन जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement