'रेड 2' का कलेक्शन पहुंचा 130 करोड़ पार, अक्षय कुमार की 'स्काईफोर्स' से आगे निकली अजय की फिल्म

'रेड 2' ने सोमवार की शुरुआत भी बॉक्स ऑफिस रजिस्टर में दमदार आंकड़े के साथ की थी. मंगलवार की रिपोर्ट्स बता रही हैं कि अजय देवगन की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 13वें दिन भी दमदार कमाई की है. इसके साथ ही अजय ने एक और बॉक्स ऑफिस माइलस्टोन भी अचीव कर लिया है.

Advertisement
अक्षय कुमार की 'स्काईफोर्स' से आगे निकली अजय की 'रेड 2' अक्षय कुमार की 'स्काईफोर्स' से आगे निकली अजय की 'रेड 2'

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 14 मई 2025,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST

अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' दूसरे हफ्ते के वर्किंग डेज में भी थिएटर्स में अच्छी-खासी भीड़ जुटाने में कामयाब हो रही है. शुक्रवार से संडे तक अपने दूसरे वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई करने वाली 'रेड 2' ने सोमवार की शुरुआत भी बॉक्स ऑफिस रजिस्टर में दमदार आंकड़े के साथ की थी. मंगलवार की रिपोर्ट्स बता रही हैं कि अजय देवगन की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 13वें दिन भी दमदार कमाई की है. इसके साथ ही अजय ने एक और बॉक्स ऑफिस माइलस्टोन भी अचीव कर लिया है. 

Advertisement

लगातार दमदार कमाई कर रही 'रेड 2'
अजय की फिल्म ने सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर 4.88 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जो लगभग शुक्रवार की कमाई के बराबर था. नए हफ्ते के पहले वर्किंग डे को इस तरह का होल्ड बॉक्स ऑफिस पर शानदार माना जाता है. 

अब मंगलवार की ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुमान बताते हैं कि 13वें दिन 'रेड 2' ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 4 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया है. यानी मंगलवार की कमाई भी लगभग सोमवार के बराबर ही रही. इस कमाई के साथ अजय की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अबतक 13 दिन में, कुल 133 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है. 

अजय की फिल्म ने किया नया कमाल 
13 दिन की कमाई से 'रेड 2' 2025 में दूसरी सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म बन गई है. इस साल की सबसे बड़ी फिल्म होने का रिकॉर्ड अभी तक विक्की कौशल की 'छावा' के नाम है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया था. इसके बाद दूसरे नंबर पर अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काईफोर्स' थी. ये फिल्म हिट तो नहीं साबित हो सकी थी मगर इसने 131 करोड़ से ज्यादा कमाई की थी. 

Advertisement

अब अजय देवगन की 'रेड 2' ने इसकी जगह ले ली है और लगभग 133 करोड़ कलेक्शन के साथ, 2025 की दूसरी सबसे कमाऊ बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है. 'रेड 2' के सामने फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर कोई दूसरी बड़ी फिल्म भी नहीं है. इंडस्ट्री से अगली बड़ी फिल्म जून की शुरुआत में आ रही 'हाउसफुल 5' होगी. ये देखना दिलचस्प होगा कि तबतक 'रेड 2' का टोटल कलेक्शन कहां तक पहुंचता है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement