'रेड 2' ने मंगलवार को भी की सॉलिड कमाई, 6 दिन में पहुंची 100 करोड़ के करीब

जनता से मिले पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ ने 'रेड 2' को सोमवार के दिन आने वाली बड़ी गिरावट से तो बचा लिया. मगर मंगलवार को होने वाली कमाई से तय होना था कि फिल्म आगे कैसा परफॉर्म करेगी. 'रेड 2' ने अब मंगलवार को भी बॉक्स ऑफिस पर सॉलिड कमाई की है.

Advertisement
'रेड 2' 6 दिन में पहुंची 100 करोड़ के करीब 'रेड 2' 6 दिन में पहुंची 100 करोड़ के करीब

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 07 मई 2025,
  • अपडेटेड 1:24 PM IST

अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' पहले दिन से ही थिएटर्स में धमाल मचा रही है. बॉक्स ऑफिस पर पहले वीकेंड में शानदार कलेक्शन करने वाली ये फिल्म वर्किंग डेज में भी लगातार दमदार कलेक्शन कर रही है. जनता से मिले पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ ने सॉलिड वीकेंड कलेक्शन करके आ रही 'रेड 2' को सोमवार के दिन आने वाली बड़ी गिरावट से तो बचा लिया. मगर मंगलवार को होने वाली कमाई से तय होना था कि अजय की फिल्म आगे कैसा परफॉर्म करेगी. अब 'रेड 2' ने एक बार फिर सॉलिड कमाई के साथ तय कर लिया है कि पहले हफ्ते में इसका कलेक्शन बड़ा होने वाला है. 

Advertisement

मंगलवार को 'रेड 2' का कलेक्शन 
पहले वीकेंड में 'रेड 2' ने ऑलमोस्ट 74 करोड़ रुपये का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया था. फिल्मों के लिए स्पीड ब्रेकर बनकर आने वाले सोमवार को भी अजय की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टिकी रही और इसने 7.47 करोड़ रुपये कमाए. 

ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुमान कहते हैं कि 'रेड 2' ने मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर 6.5 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया है. यानी पिछले दिन के मुकाबले अजय की फिल्म की कमाई में एक करोड़ से भी कम गिरावट आई है. हफ्ते के बीच वाले वर्किंग डेज में ये परफॉरमेंस बहुत दमदार है. 

100 करोड़ के करीब पहुंची 'रेड 2'
अब 6 दिन में अजय की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 87 करोड़ रुपये के करीब नेट कलेक्शन कर लिया है. 'रेड 2' अब 100 करोड़ के लैंडमार्क से केवल 13 करोड़ रुपये दूर है. बुधवार और गुरुवार को मिलाकर फिल्म ये कलेक्शन पूरा कर सकती है. पिछले गुरुवार रिलीज हुई 'रेड 2' के पहले बॉक्स ऑफिस हफ्ते में 8 दिन की कमाई जुड़ेगी, जो इस फिल्म को 100 करोड़ तक ले जा सकती है. 

Advertisement

2018 में आई पहली 'रेड' ने बॉक्स ऑफिस पर 103 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन किया था. अब 'रेड 2' इससे काफी ज्यादा कमाने के लिए तैयार है. 6 दिन की कमाई से ही अजय की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हो चुकी है. बॉलीवुड से अगली बड़ी रिलीज 'हाउसफुल 5' होगी जो 2 जून को थिएटर्स में रिलीज होगी. ऐसे में अजय की फिल्म के पास बड़ी कमाई करने के लिए एक लंबा समय है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement