गोविंदा ने राजकुमार को गिफ्ट की अपनी शर्ट, उससे रुमाल बनवाकर नाक-हाथ पोंछने लगे 'तिरंगा' एक्टर

गोविंदा का क्रेज ऐसा था कि फिल्मों में उनके पहने कपड़ों की तरह रियल लाइफ में भी लोग खूब रंग बिरंगे कपड़े पहनने लगे थे. लेकिन अपने इस 'आइकॉनिक' स्टाइल के लिए पॉपुलर गोविंदा ने जब अपनी एक शर्ट, सीनियर एक्टर राजकुमार को गिफ्ट की तो उसके साथ कुछ ऐसा सलूक हुआ जो किसी ने भी नहीं सोचा होगा.

Advertisement
गोविंदा, राज कुमार गोविंदा, राज कुमार

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 22 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST

अपने दौर में बॉलीवुड के बड़े स्टार रहे गोविंदा के आउटफिट बड़े कलरफुल होते थे. गोविंदा का क्रेज ऐसा था कि फिल्मों में उनके पहने कपड़ों की तरह रियल लाइफ में भी लोग खूब रंग बिरंगे कपड़े पहनने लगे थे. लेकिन अपने इस 'आइकॉनिक' स्टाइल के लिए पॉपुलर गोविंदा ने जब अपनी एक शर्ट, सीनियर एक्टर राजकुमार को गिफ्ट की तो उसके साथ कुछ ऐसा सलूक हुआ जो किसी ने भी नहीं सोचा होगा. 

Advertisement

राजकुमार के साथ 'तिरंगा' जैसी जोरदार हिट दे चुके डायरेक्टर मेहुल कुमार ने अब पूरा किस्सा बताया है. उन्होंने बताया कि गोविंदा ने राजकुमार को शर्ट गिफ्ट की और उन्होंने उस शर्ट का रुमाल बनवा दिया. 

राजकुमार को पसंद आई थी गोविंदा की शर्ट 
गोविंदा और राजकुमार ने साथ में दो फिल्में की थीं. पहली बार इन दोनों ने 1987 में 'मरते दम तक' में साथ काम किया था और दूसरी बार फिल्म 'जंगबाज' के लिए साथ आए थे. डायरेक्टर मेहुल कुमार ने बताया कि ये किस्सा 'जंगबाज' के सेट का है. 

बॉलीवुड ठिकाना से बातचीत में मेहुल कुमार ने बताया, 'एक बार गोविंदा ने सेट पर काफी वाइब्रेंट शर्ट पहनी थी, जो राजकुमार को बहुत पसंद आई. उन्होंने जब कॉम्प्लीमेंट दिया, तो गोविंदा को व्यंग्य समझ नहीं आया... तो अगले दिन गोविंदा ने वही शर्ट उन्हें गिफ्ट कर दी, जिसका राजकुमार ने अगले दिन सेट पर ही रुमाल बनवा लिया. और वो उसे अपने नाक-हाथ पोंछने में इस्तेमाल करने लगे. गोविंदा इस बात पर रियेक्ट ही नहीं कर पाए थे. मुझे यकीन है कि उन्हें बहुत अजीब लगा होगा.' 

Advertisement

'ये हमेशा नाचता क्यों रहता है?' 
मेहुल ने ये भी बताया कि एक बार राजकुमार ने गोविंदा के बारे में उनसे पूछा था- 'मेहुल ये हमेशा नाचता ही रहता है!' उन्होंने आगे बताया, 'राजकुमार से ये सुनने के बाद, मैं हंसने लगा और मैंने कहा- 'वो डांसर है.' तो राजकुमार का रिएक्शन ये था कि 'तो वो सेट पर भी क्यों नाचता रहता है?' उन्होंने कभी गोविंदा के सामने ये बात नहीं कही.' 

बता दें, इंडियन सिनेमा के दमदार एक्टर्स में गिने जाने वाले राजकुमार को उनकी तुनकमिजाजी के लिए भी जाना जाता था. वो कब किस बात से खफा हो जाएंगे, इसका अंदाजा कोई भी नहीं लगा सकता था. राजकुमार ने 69 साल की उम्र में, 3 जुलाई 1996 को अपनी आखिरी सांस ली थी. उन्हें 'तिरंगा', 'पाकीजा' और 'मदर इंडिया' जैसी फिल्मों के लिए लोग आज भी याद रखते हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement