साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा ने जिस तरह से साउथ सिनेमा की ऑडियन्स पर अपनी पकड़ बनाई है, उसी तरह बाकी भाषाओं में भी फिल्म को लेकर लोगों का प्यार देखने को मिला है. अभी तक अनुमान लगाया जा रहा था कि हिंदी वर्जन में फिल्म 75 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी, लेकिन 80 करोड़ से ज्यादा कमाई कर फिल्म ने नया टारगेट सेट कर दिया है.
हिंदी वर्जन में फिल्म ने कमाए 80 करोड़ से ज्यादा
ट्रेड ऐनालिस्ट तरण आर्दश ने ट्वीट कर फैंस को जानकारी दी कि फिल्म पुष्पा अब एक डाउनट्रेंड देख रही है. हालांकि, यह पहले ही दर्शकों को लुभाने में काफी कामयाब रही है. #pushpa की कमाई अब धीमी पड़ रही है, लेकिन काम हो गया है. महामारी के दौर में भी इस फिल्म को बेहद प्यार मिला है. चौथे हफ्ते के शुक्रवार को फिल्म ने 1.95 करोड़ की कमाई की, शनिवार को 2.56 करोड़, उसके बाद 3.48 करोड़, सोमवार को 1.10 करोड़ तक की कमाई पूरी कर ली है. जोकि कुल 81.58 करोड़ की कमाई मानी जा रही है.
Monalisa dance video: मोनालिसा ने पति विक्रांत संग किया डांस, फैंस ने पूछा- खुशखबरी कब सुना रही हो?
#Pushpa is slowing down, but the job is done… A big, fat total in the pandemic era clearly indicates the love this film has got from moviegoers… [Week 4] Fri 1.95 cr, Sat 2.56 cr, Sun 3.48 cr, Mon 1.10 cr. Total: ₹ 81.58 cr. #India biz. pic.twitter.com/098hi3LXKR
14 जनवरी को हिंदी भाषा में होगी ओटीटी पर रिलीज
हालांकि हिंदी वर्जन के ऑडियन्स के लिए खुशखबरी यह भी है कि फिल्म अब हिंदी वर्जन में 14 जनवरी को ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम पर रिलीज होने जा रही है. यह जानकारी तरण आर्दश ने ही द्वीट कर दर्शकों को दी है. फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए तरण ने लिखा 'PUSHPA' इस शुक्रवार अमेजन प्राइम पर आ रही है, 14 Jan 2022. सुकुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अल्लू अर्जुन और फहाद फासिल हैं.
हिंदी ऑडियन्स की पसंद की यह रही वजह
फिल्म को हिंदी ऑडियन्स द्वारा पंसद किए जाने की कई वजह हैं. फिल्म की एक्ट्रेस राश्मिका मंदाना साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस हैं. उनकी फैन फॉलोइंग देशभर में है. उनकी अदाओं और एक्टिंग के लोग दीवाने हैं. साथ ही फिल्म के लीड एक्टर अल्लू अर्जुन ने कई फिल्में कर अपनी पहचान बनाई है. माउथ पब्लिसिटी और फिल्म की हो रही इतनी कमाई भी फिल्म प्रमोशन का काम कर रही है. पुष्पा फिल्म में साउथ एक्ट्रेस सामंथा प्रभु ने अपना पहला आइटम सॉन्ग किया है, जिससे फैंस का उत्साह और बढ़ता नजर आया है. फैमिली मेन 2 में सामंथा ने राजी की भूमिका निभाई थी, जो बॉलीवुड फैंस को काफी पसंद आई और इस रोल के लिए उन्हें फिल्म फेयर अर्वाड से भी सम्मानित किया गया.
aajtak.in