जब ह‍िट एंड रन केस में फंसने के बाद भी सलमान ने नहीं रोका शूट, सलीम खान थे वजह

सलमान खान बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. फिल्मों के साथ-साथ विवादों से भी उनका पुराना नाता रहा है. ऐसे में पुनीत इस्सर ने बताया कि हिट एंड रन और ब्लैकबक केस के बाद सलमान का क्या हाल था. साथ ही उनके पिता सलीम खान और परिवार ने एक्टर को लेकर क्या फैसला किया था.

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 6:30 AM IST

सलमान खान बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. उनकी फिल्मों को जितना पसंद किया जाता है. उतना ही उनका विवादों से भी नाता रहा है. 1998 में सलमान खान, काला हिरण शिकार मामले में फंसे थे. तो वहीं 2002 में उनपर हिट एंड रन का मामला दर्ज किया गया था. वो दौर सलमान खान के साथ-साथ उनके परिवार के लिए भी मुश्किल था. अब बी आर चोपड़ा की 'महाभारत' में दुर्योधन का रोल निभाने वाले एक्टर पुनीत इस्सर ने इस बारे में बात की है.

Advertisement

विवादों के बाद परेशान थे सलमान और उनका परिवार?

सलमान खान ने पुनीत इस्सर की फिल्म 'गर्व' में लीड रोल निभाया था. तब उनके दोनों बड़े केसों की चर्चा चरम पर थी. पुनीत ने बताया कि उन दिनों सलमान का क्या हाल था और कैसे उनका परिवार एक्टर के सपोर्ट में खड़ा था. पुनीत इस्सर ने सिद्धार्थ कन्नन संग बातचीत में कहा, 'गर्व फिल्म शुरू होने से पहले की बात है ये, 2002 की बात है. जाहिर तौर पर वो परेशान थे. वो जो हादसा था... फिर अंत में इसके घरवालों ने निर्णय लिया कि जो है वो है, आपको काम करना शुरू कर देना चाहिए. काम पर फोकस करना चाहिए.'

पिता सलीम ने पुनीत से कहा था ये? 

पुनीत से पूछा गया कि सलीम साहब ने आपको कहा था सलमान को वापस लेकर आओ और काम करे सेट पर और अपना ध्यान भटकाए. इसपर पुनीत ने इस्सर ने बताया, 'नहीं, सलीम साहब का उस वक्त में ये कहना था कि तुम्हारा जो फेज चल रहा है इसमें तुमको बस काम करना चाहिए. मुझे क्या कहेंगे, मैं तो खुद ही एक नया डायरेक्टर था. उन्हें ये पता था कि मैं सलमान का दोस्त हूं. तो उन्होंने कहा था कि भई इसको कहो कि ये अपने काम में बिजी रहे. तो ये उनके परिवार का साथ मिलकर लिया गया फैसला था कि उन्हें (सलमान खान) काम पर ध्यान देना चाहिए. और यही उन्होंने किया.'

Advertisement

काला हिरण मामले और कार एक्सीडेंट के बाद सेट पर सलमान खान का मोराल कैसा था? इस सवाल के जवाब में पुनीत ने कहा, 'बहुत अच्छा. (सोसाइटी उनको जज कर रही है) वो उसके दिमाग में था. बहुत कुछ था. लेकिन वो प्रोफेशनल हैं. उसका एक टाइम है, उसका कम्फर्ट जोन होता है, वो उसमें काम करता है.' पुनीत इस्सर ने ये भी बताया कि सलमान खान पर्सनल बातचीत भी उनसे करते थे. वो परेशान थे, लेकिन अपने प्रोफेशनल बर्ताव पर मुश्किलों का असर उन्होंने नहीं पड़ने दिया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement