जन्म के 3 महीने बाद रिवील हुआ Priyanka Chopra की बेटी का नाम, जानें क्या रखा?

प्रियंका चोपड़ा इसी साल एक प्यारी सी बेटी की मां बनी हैं. मां बनने के बाद प्रियंका और निक की लाइफ पहले से ज्यादा खूबसूरत हो गई है. फैंस को प्रिंयका की बेटी की पहली झलक का इंतजार है. उससे पहले जानें एक्ट्रेस ने अपनी बेटी का क्या नाम रखा है?

Advertisement
प्रियंका चोपड़ा प्रियंका चोपड़ा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST
  • 21 जनवरी को प्रियंका ने किया मां बनने का ऐलान
  • मां बनकर प्रियंका की खुशी का ठिकाना नहीं
  • नहीं शेयर की बेटी की झलक

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की बेटी का इसी साल जनवरी में जन्म हुआ है. सरोगेरी से जरिए प्रियंका और निक जोनस नन्ही राजकुमारी के पेरेंट्स बने हैं. प्रियंका ने अभी तक अपनी बेटी की झलक दुनिया को नहीं दिखाई है. ना ही उनकी बेटी का नाम रिवील हुआ है. लेकिन अब एक्ट्रेस की बेटी के नाम को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है.

Advertisement

प्रियंका की बेटी के नाम का खुलासा
प्रियंका और निक की बेटी के नाम से सस्पेंस उठ गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियंका ने काफी सोच विचार के बाद अपनी बेटी का नाम तय कर लिया है. TMZ की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियंका और निक की बेटी का नाम Malti Marie Chopra Jonas है. प्रियंका की बेटी के नाम का कनेक्शन चोपड़ा और जोनस परिवार से है. मालती प्रियंका की मां मधुमालती चोपड़ा से लिया गया है. वहीं मैरी निक की मां डेनिस मैरी मिलर जोनस से लिया गया है. 

TMZ ने प्रियंका की बेटी का बर्थ सर्टिफिकेट मिलने का दावा किया है. इस सर्टिफिकेट के मुताबिक, प्रियंका की बेटी मालती का जन्म 15 जनवरी को कैलिफोर्निया के San Diego में रात 8 बजे के बाद हुआ था.  

तंबाकू ब्रांड का एड करने पर Akshay Kumar ने मांगी माफी, फीस को लेकर कही बड़ी बात

Advertisement

अभी तक कपल की तरफ से बेटी के नाम को लेकर पुष्टि नहीं की गई है. वैसे पिछली एक रिपोर्ट में कहा गया था कि प्रियंका अपनी बेटी का नाम निक और अपने कल्चर को ध्यान में रखते हुए रखेंगी. ये नाम दोनों के कल्चर का मिक्स होगा, क्योंकि प्रियंका (Priyanka Chopra) और निक दोनों ही अपने रूट्स से काफी जुड़े हुए हैं. प्रियंका और निक की बेटी का जो नाम सामने आया है, उसमें साफ तौर पर दोनों के कल्चर का रिप्रेजेंटेशन देखने को मिलता है. 

Lock Upp: दोस्तों से धोखा मिलने पर फूट-फूटकर रोईं Poonam Pandey, बोलीं- एक महीने से नहीं हुए पीरियड्स और...

सरोगेसी के जरिए मां बनी हैं प्रियंका
प्रियंका (Priyanka Chopra) और निक ने इस साल 21 जनवरी को पेरेंट्स बनने का ऐलान किया था. इस गुडन्यूज के साथ प्रियंका और निक ने सभी को सरप्राइज कर दिया था. किसी को भनक भी नहीं लगी थी कि प्रियंका बेबी प्लान कर रही हैं. सरोगेसी के जरिए एक्ट्रेस मां बनने का फैसला लेंगी इसकी भी किसी ने कल्पना नहीं की थी. खैर, किसी भी जरिए से क्यों ना हो, खुशी की बात ये है कि एक्ट्रेस एक खूबसूरत बेटी की मां हैं. मदर ड्यूटी को प्रियंका काफी गंभीरता से निभा रही हैं. वे अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ, दोनों में उम्दा बैलेंस बनाकर चल रही हैं. प्रियंका मदरहुड पीरियड को जमकर एंजॉय कर रही हैं.

Advertisement

आपको कैसा लगा प्रियंका की बेटा का ये नाम?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement