बेटी Priyanka Chopra पर मां मधु को है नाज, The Matrix Resurrections के लिए दी शुभकामनाएं

मधु चोपड़ा ने प्र‍ियंका के साथ फोटो शेयर कर लिखा- 'इस उपलब्ध‍ि को पाने के लिए तुमने जो न‍िष्ठा दिखाई उसका जश्न मना रहे हैं. तुमने इस कामयाबी का हर हिस्सा कमाया है. तहे दिल से बधाई और मेट्र‍िक्स के लॉन्च और आने वाले सुनहरे भव‍िष्य के लिए शुभकामनाएं.'

Advertisement
प्र‍ियंका चोपड़ा-मधु चोपड़ा प्र‍ियंका चोपड़ा-मधु चोपड़ा

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 21 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST
  • प्र‍ियंका की सफलता पर मां मधु को नाज
  • बेटी को दी शुभकामनाएं
  • लिखा स्पेशल नोट

बॉलीवुड में अपने अभ‍िनय प्रतिभा से करोड़ों का दिल जीत चुकीं प्र‍ियंका चोपड़ा आज हॉलीवुड में परचम लहरा रही हैं. वे बहुत जल्द इंटरनेशनल स्टार किआनू रीव्स के साथ सुपरह‍िट फ्रेंचाइजी मूवी द मेट्र‍िक्स के चौथे पार्ट द मेट्र‍िक्स रिसरेक्शंस में नजर आने वाली हैं. उनकी इस उपलब्ध‍ि से जहां एक तरफ देश को उनपर गर्व है, वहीं उनकी मां मधु चोपड़ा को भी अपनी बेटी पर नाज है. द मेट्र‍िक्स रिसरेक्शंस की रिलीज से पहले मधु ने अपनी बेटी प्र‍ियंका के लिए स्पेशल नोट लिखा है. 

Advertisement

मधु चोपड़ा ने प्र‍ियंका के साथ फोटो शेयर कर लिखा- 'इस उपलब्ध‍ि को पाने के लिए तुमने जो न‍िष्ठा दिखाई उसका जश्न मना रहे हैं. तुमने इस कामयाबी का हर हिस्सा कमाया है. तहे दिल से बधाई और मेट्र‍िक्स के लॉन्च और आने वाले सुनहरे भव‍िष्य के लिए शुभकामनाएं.' मधु चोपड़ा का यह स्पेशल नोट प्र‍ियंका के लिए आशीर्वाद है, जिसकी जरूरत हर बच्चे को परीक्षा से पहले होती है. उन्होंने अपनी बेटी का हर मोड़ पर साथ दिया है. 

The Matrix Resurrections: परफेक्ट शॉट के लिए Keanu Reeves-Carrie Anne ने 46वें फ्लोर से 19 बार लगाई छलांग

फिल्म के प्रीमियर पर मां और सास-ससुर संग प्र‍ियंका 

पिछले दिनों मेट्र‍िक्स रिसरेक्शंस के प्रीमियर पर प्र‍ियंका अपने सास-ससुर और मां मधु चोपड़ा के साथ नजर आईं थी. एक्ट्रेस ने अपने पर‍िवार के साथ कई तस्वीरें शेयर की थीं. उन्होंने अपने पर‍िवार को 'Crew' बताया था. साथ ही इतने अच्छे पर‍िवार के लिए ऊपरवाले का शुक्रिया अदा किया था. उन्होंने अपनी फैमिली के लिए भी नोट लिखा था- 'इस शानदार घड़ी का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद. मेरी टीम जिसके बिना मैं कुछ भी नहीं कर सकती. आभार'

Advertisement

Man VS Wild: सांप-बिच्छू मारकर खाते थे Bear Grylls, बोले 'अब अफसोस होता है'

22 दिसंबर को फिल्म होगी रिलीज 

प्र‍ियंका की फिल्म द मेट्र‍िक्स रिसरेक्शंस, द मेट्र‍िक्स फ्रेंचाइजी का चौथा पार्ट है. इस फिल्म में प्र‍ियंका ने सती का रोल किया है. किआनू रीव्स जैसे इंटरनेशनल स्टार के साथ प्र‍ियंका की इस फिल्म को लेकर पूरी दुन‍िया में बज बना हुआ है. यह फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement