जब प्रि‍यंका घर पर भी करती थी 'ऐतराज' की वैम्प जैसा बर्ताव, मां ने लगाईं डांट- बंद करो ये सब, यहां पर कोई कैमरा नहीं

प्रियंका चोपड़ा ने अक्षय कुमार और करीना कपूर के साथ 'ऐतराज' में जो किरदार निभाया, उसके लिए उन्हें बहुत तारीफ मिली थी. मगर अब प्रियंका ने बताया है कि उस किरदार का असर उनपर किस कदर हावी हो गया था. वो घर पर भी इसी किरदार की तरह बर्ताव करने लगी थीं. इसके लिए उनकी मां से उन्हें डांट भी खानी पड़ी.

Advertisement
प्रियंका चोपड़ा (क्रेडिट: सोशल मीडिया) प्रियंका चोपड़ा (क्रेडिट: सोशल मीडिया)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 21 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST

जिन बातों ने प्रियंका चोपड़ा को बॉलीवुड की चहेती एक्ट्रेस बनाया, उनमें से एक थी बेझिझक रिस्क लेने की आदत. बॉलीवुड एक ऐसी फिल्म इंडस्ट्री है जहां कलाकार बहुत जल्दी अपने किरदारों में टाइपकास्ट होते हैं और फिर उन्हें अलग तरह के रोल मिलने बंद हो जाते हैं. प्रियंका ने एक टिपिकल बॉलीवुड हिरोईन की तरह अपना करियर शुरू तो किया, मगर डेब्यू के दो साल बाद ही वो एक ऐसा किरदार निभाती दिखीं जो किसी भी यंग एक्ट्रेस के लिए बहुत रिस्की हो सकता था. 

Advertisement

2004 में आई फिल्म 'ऐतराज' में प्रियंका ने वैम्प का किरदार निभाया था. फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार, करीना कपूर और अमरीश पुरी जैसे बड़े कलाकार थे. इस किरदार के लिए प्रियंका को एक पॉपुलर बॉलीवुड अवार्ड शो ने 'बेस्ट परफॉरमेंस इन नेगेटिव रोल' का अवार्ड भी दिया. अब प्रियंका ने बताया है कि इस किरदार को निभाना रियल लाइफ में उनके ऊपर क्या असर कर गया था. प्रियंका ने बताया कि वो घर में भी 'ऐतराज' की सोनिया कपूर रॉय की तरह बिहेव करने लगी थीं और इसके लिए उनकी मां, मधु चोपड़ा ने उन्हें डांट भी लगाई थी. 

प्रियंका के लिए मुश्किल था किरदार में घुसना 
फिल्म कम्पेनियन को इंटरव्यू दे रहीं प्रियंका से जब पूछा गया कि उनके लिए ज्यादा मुश्किल क्या था- रोल में घुसना, या उससे बाहर निकलना? तो उन्होंने जवान देते हुए कहा, 'रोल में उतरना. मैं बहुत मेथड एक्टिंग नहीं करती. मेरे साथ बस एक बार ऐसा हुआ है, जब मेरी मां को कहना पड़ा कि- अगर मेरे घर में आना है तो इससे बाहर निकलकर आओ.' प्रियंका ने आगे बताया कि ये 'ऐतराज' से सोनिया का किरदार था. उन्होंने बताया कि वो किस तरह अपने साथ इस किरदार को घर ले आया करती थीं. प्रियंका ने कहा, 'सोनिया बुरा बर्ताव नहीं करती थी. लेकिन मैं बहुत धीरे-धीरे बोलती थी, जोर देकर बात करती थी. ऐसे (स्टाइल में) कॉफ़ी उठाती थी, और किसी की तरफ बहुत धीरे से (तेज नजरों के साथ) देखती थी.' 

Advertisement

जब प्रियंका को मां से पड़ी डांट 
बातचीत में प्रियंका ने बताया कि असल में वो इस किरदार को लेकर बहुत नर्वस थीं और इसे सही से, बिना गलती किए निभाना चाहती थीं उन्होंने बताया, 'और मैं करीना और अक्षय के साथ काम कर रही थी, वो बड़े मूवी स्टार्स थे. ये मेरे लिए एक बड़ा कदम था. लेकिन मेरी मां तुरंत मुझे वापस जमीन पर ले आईं.' प्रियंका ने बताया कि उनकी मां ने चुपचाप इस तरह बर्ताव करते हुए उनका वीडियो बना लिया और उन्हें दिखाया. इस उन्हें बड़ी शर्मिंदगी हुई. 

प्रियंका ने बताया, 'मेरी मां ने कहा- हेलो, कोई कैमरा नहीं है यहां पर. अब वापस घर आ जाओ.' उन्होंने कहा कि इस पूरी बात से उन्हें बहुत हंसी आई और वो सोचने लगीं कि आखिर वो कर क्या रही हैं. 'ऐतराज' को प्रियंका की उस परफॉरमेंस के लिए याद किया जाता है, जिससे लोगों ने उनके एक्टिंग टैलेंट को सीरियसली लिया. 

अब प्रियंका अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज 'सिटाडेल' में नजर आएंगी. आजकल वो अपने इस शो के प्रमोशन में बिजी हैं. लंदन और मुंबई में प्रीमियर होने के बाद प्रियंका का शो 28 अप्रैल से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement