'हेरा फेरी 3' में कैसे लौटे परेश रावल? डायरेक्टर प्रियदर्शन बोले- मेरा कोई लेना-देना नहीं...

परेश रावल के अचानक 'हेरा फेरी 3' छोड़ने की वजह से हलचल मची हुई थी. अब सबकुछ ठीक हो चुका है. परेश रावल की वापसी 'हेरा फेरी 3' में हो गई है और फैंस इससे बेहद खुश हैं. ऐसे में फिल्म के डायरेक्टर प्रियदर्शन ने लंबे वक्त से थामी अपनी चुप्पी को तोड़ा है.

Advertisement
अक्षय कुमार, परेश रावल, सुनील शेट्टी अक्षय कुमार, परेश रावल, सुनील शेट्टी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST

फिल्म 'हेरा फेरी 3' का ऐलान जब से हुआ है तभी से ये चर्चा में बनी हुई है. इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले ही इसे लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया था. पिक्चर से अचानक सीनियर एक्टर परेश रावल विदा ले ली थी. इसके बाद अफवाहें आने लगीं, जिनमें कुछ ने कहा कि परेश ने पैसों की वजह से फिल्म छोड़ी है तो कुछ ने कहा कि क्रिएटिव डिफरेंस का चक्कर है. बात तब बढ़ गई जब अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस ने परेश रावल पर 25 करोड़ रुपये का मुकदमा ठोक दिया. उन्होंने एक्टर पर प्रोजेक्ट्स को खराब करने का इल्जाम लगाया था.

Advertisement

परेश की वापसी पर क्या बोले प्रियदर्शन?

अब सबकुछ ठीक हो चुका है. परेश रावल की वापसी 'हेरा फेरी 3' में हो गई है और फैंस इससे बेहद खुश हैं. ऐसे में फिल्म के डायरेक्टर प्रियदर्शन ने लंबे वक्त से थामी अपनी चुप्पी को तोड़ा है. प्रियदर्शन, 'हेरा फेरी 3' के तीनों एक्टर्स- अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल के करीब हैं. उन्होंने एचटी सिटी से बातचीत में कहा, 'मैं साउथ इंडिया में रहता हूं. मैं फिल्म की शूटिंग चीजें कन्फर्म होने के बाद शुरू करूंगा. मैंने सिर्फ अक्षय के लिए इसे करना का वादा किया है.'

प्रियदर्शन ने ये भी कहा कि वो ड्रामा का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं. उन्होंने कहा, 'मैं फिल्म के पॉलिटिक्स में हिस्सा नहीं लेता हूं. हां, तीनों एक्टर्स के बीच इश्यू थे, लेकिन उन्होंने आपस में बातचीत कर चीजों को सुलझा लिया है. मैं पूरी तरह से इससे दूर था.' 

Advertisement

खबर थी कि प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला के भाई साजिद नाडियाडवाला ने चीजों को सुलझाने में मदद की है. इसे प्रियदर्शन ने नकार दिया. उन्होंने कहा, 'एक्टर्स- अक्षय, परेश और सुनील ने एक दूसरे से बात की और फिर से फिल्म को साथ करने का निर्णय लिया. और कोई उनके बीच नहीं आया.' 

फिलहाल प्रियदर्शन दो फिल्मों पर काम कर रहे हैं. इसमें अक्षय कुमार के साथ 'भूत बंगला' और अक्षय और सैफ अली खान की एक फिल्म है. उन्होंने बताया कि वो 'हेरअ फेरी 3' की शूटिंग कब शुरू करेंगे. डायरेक्टर ने कहा, 'मैं शायद हेरा फेरी 3 अगले साल शूट करूंगा.' दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. देखना होगा कि इस बार प्रियदर्शन दर्शकों के लिए क्या लेकर आते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement