कल हो न हो के इस सीन में नकली नहीं थे प्रीति जिंटा के आंसू, हुई थी बॉयफ्रेंड की मौत

एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने हाल ही में सुपरहिट फिल्म 'कल हो ना हो' से जुड़ा एक इमोशनल किस्सा शेयर किया है. जिसमें प्रीति जिंटा ने जो बताया है वो सुन आप भी हैरान रह जाएंगे.

Advertisement
शाहरुख खान और प्रीति जिंटा शाहरुख खान और प्रीति जिंटा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2025,
  • अपडेटेड 7:20 AM IST

साल 2003 की फिल्म 'कल हो ना हो' की गिनती ऑल टाइम फेवरेट फिल्मों में की जाती है. अब हाल ही में प्रीति जिंटा ने अपने सोशल मीडिया X अकाउंट पर इस फिल्म की शूटिंग के दिनों को याद किया है. जिसमें उन्होंने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि कैसे सेट पर अधिकांश एक्टर्स शूटिंग के दौरान रो रहे थे.

दरअसल बॉलीवुड एक्ट्रेस और पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने प्रशंसकों के साथ एक चैट सेशन #pzchat शुरू किया था. इस चैट में उन्होंने फैंस के सवालों के जवाब दिए.

Advertisement

प्रीति जिंटा से पूछा गया सवाल
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @LionOfPBKS नाम के यूजर ने एक्ट्रेस प्रीति जिंटा से पूछा- 'मैंम, जब भी मैं कल हो ना हो देखता हूं, मैं बच्चों की तरह रोता हूं. आपने नैना कैथरीन कपूर का किरदार बखूबी निभाया है. साथ ही एक सबक भी सीखा है कि प्यार का मतलब कभी-कभी जाने देना होता है.' यूजर ने आगे पूछा कि जब आप 20 साल की शूटिंग के बाद कल हो ना हो देखती हैं तो क्या आप भी हमारी तरह रोती हैं?

प्रीति जिंटा ने किया बड़ा खुलासा
प्रीति जिंटा ने यूजर को जवाब देते हुए कहा कि  'हां, जब मैं इसे देखती हूं तो रोती हूं. और जब हम इसे फिल्मा रहे थे तब भी मैं रोई थी. मेरे पहले प्यार की एक कार दुर्घटना में मौत गई थी. इसलिए यह फिल्म मुझे हमेशा अलग हिट करती है. मजेदार फैक्ट ये है कि अधिकतर सीन में सभी स्टार्स नैचुरली रो रहे थे और अमन की मौत के सीन में सभी कैमरे के सामने और पीछे भी रो रहे थे.

Advertisement

आज दर्शकों के दिल में जिंदा फिल्म
बता दें कि अभिनेता शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और सैफ अली खान स्टारर फिल्म 'कल हो ना हो' साल 2003 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के गाने काफी सुपरहिट हुए थे. जो आज भी खूब पसंद किए जाते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement