रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' बॉलीवुड की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बन चुकी है. इसने 2025 को हिंदी सिनेमा के लिए शानदार अंदाज में खत्म किया है. आदित्य धर के डायरेक्शन बनी ये फिल्म खूब चर्चा में है और बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने इसे सराहा है. अब इस लिस्ट में प्रीति जिंटा भी शामिल हो गई हैं, जिन्होंने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए फिल्म को लव स्टोरी बता दिया है.
आदित्य की फैन हुईं प्रीति
प्रीति ने फिल्म अकेले देखी, और तारीफों के पुल बांधे. उन्होंने आदित्य धर को कॉल करके तारीफ करने की बात भी कही. प्रीति ने लिखा- आज का दिन बहुत मजेदार रहा. लंबे समय बाद मैं अकेले थिएटर में मूवी देखने गई. दोपहर का शो पैक था और वाह, क्या राइड थी. शायद लंबे समय बाद देखी सबसे अच्छी फिल्मों में से एक. असली और बेहतरीन, जिसमें रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन, राकेश बेदी, गौरव गेरा और हर दूसरे एक्टर के शानदार परफॉर्मेंस है.
उन्होंने आगे लिखा- आत्मा से जुड़ा और दिल धड़काने वाला म्यूजिक बहुत पसंद आया और सबसे ज्यादा डायरेक्शन आदित्य धर का. इतना कठिन फिर भी इतना दिल से भरा. ये फिल्म नहीं है. ये हर अनजान आदमी, औरत और देशभक्त के लिए एक प्यार भरा खत है. जो देश की रक्षा के लिए खतरे में खड़े रहे.
प्रीति की गुजारिश
प्रीति ने कहा- 3.5 घंटे पलक झपकते बीत गए, और मैं दोबारा देखने को तैयार हूं. आदित्य धर, मेरे पास शब्द नहीं. जब होंगे तो कॉल करके बताऊंगी कितना पसंद आया ये मास्टरपीस. तब तक यही कहूंगी- इसे मत छोड़ना दोस्तों. जरूर देखो. पूरी कास्ट और क्रू को शाउटआउट जो इस मास्टरपीस को जिंदा किया.
फिल्म में रणवीर सिंह ने हमजा का रोल किया है, जो एक इंडियन स्पाई है. वो पाकिस्तान के ल्यारी इलाके में घुसकर आईएसआई समर्थित आतंकी नेटवर्क को तोड़ता है. फिल्म की कड़क कहानी और दमदार एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है, खासकर रणवीर, अक्षय खन्ना और राकेश बेदी की. संजय दत्त, आर. माधवन और अर्जुन रामपाल भी अहम रोल में हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हर दिन नए रिकॉर्ड तोड़ रही है. इसका अगला पार्ट 2026 में रिलीज किया जाएगा.
aajtak.in