'एक ऐसा भी साल था जब मैं काम को तरसी', Pooja Hegde ने याद किया अपना बुरा दौर

पूजा हेगड़े ने 2016 में आशुतोष गोवारिकर की पीरियड ड्रामा मोहेंजोदारो में ऋतिक रोशन के साथ बॉलीवुड में अपने फिल्मी करियार की शुरुआत की थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी. जिसके बाद पूजा केवल 2019 में कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 4 में दिखाई दी थीं.

Advertisement
Pooja hegde Pooja hegde

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2022,
  • अपडेटेड 7:37 AM IST
  • पूजा ने शेयर किए करियर के लो प्वाइंट्स
  • रणवीर के साथ फिल्म सर्कस से करेंगी वापसी
  • साउथ की सूपरस्टार हैं पूजा हेगड़े

वो कहते हैं ना कि उगते सूरज को हर कोई सलाम करता है,  शोबिज की दुनिया का कुछ ऐसा ही उसूल है. फिल्मों की दुनिया में भी ऐसा ही होता है, कभी किसी के पास बहुत काम होता है, तो कभी कोई काम मिलने का वेट ही करता रह जाता है. ऐसा ही कुछ हुआ था एक्ट्रेस पूजा हेगड़े के साथ. पूजा हेगड़े इन दिनों करियर की ऊंचाइयों पर हैं, पर एक दौर ऐसा था जब एक्ट्रेस के पास कोई काम नहीं था. पूजा ने एक इंटरव्यू के दौरान कई दबे राज पर से पर्दा उठाया. अपने करियर के बुरे दौर को याद करते हुए एक्ट्रेस ने कई बातें शेयर की. 

Advertisement

जब पूजा के पास नहीं थी कोई फिल्म
पूजा हेगड़े ने अपने हिंदी फिल्म करियर की शुरुआत ऋतिक रोशन के साथ फिल्म मोहेंजो दारो से की थी, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई थी, जिसके बाद पूजा सिर्फ हाउसफुल 4 में नजर आईं थीं. इसके बाद पूजा ने साउथ सिनेमा का रुख किया, जहां आज उनका नाम बड़ी एक्ट्रेसेज में शूमार है. पूजा ने साउथ में कई बड़े हीरो के साथ काम किया और कई हिट फिल्में दी हैं. 

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार्स संग अमिताभ बच्चन, किसी नए प्रोजेक्ट की है तैयारी?
 

पूजा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनके करियर का वो सबसे बुरा दौर था. पूजा के पास एक साल तक कोई काम नहीं था. पूजा कहती हैं कि 'मेरे करियर का ये सबसे अच्छा साल है जब मेरे पास लगातार 6 फिल्में हैं, लेकिन मेरे करियर का वो सबसे बुरा साल था जब मेरे पास एक भी फिल्म नहीं थी.' पूजा ने कहा, 'ऐसा नहीं है कि एक फिल्म ने अच्छा काम किया और मैंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. यह ऐसा दौर था जैसे एक फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, फिर एक साल ऐसा आया जब मेरे पास काम नहीं था और फिर मुझे उस तरह की फिल्में नहीं मिल रही थीं जो मैं करना चाहती थी.'

Advertisement

R Madhavan love story: अपनी स्टूडेंट से माधवन को हुआ प्यार, कोचिंग देते हुए दिल भी दे बैठे, फिल्मी है लव स्टोरी
 

पूजा ने आग बताया कि, 'जब मुझे ऐसे रोल मिले जो मैं करना चाहती थी, तब वो फिल्में नहीं बन पाईं और फिर एक तेलुगु फिल्म से मेरे करियर को बूस्ट मिला. तब से, सब कुछ बेहद अद्भुत रहा है', पूजा हाल ही में तीन बड़े बजट की फिल्मों में देखी गई थीं, जिसमें प्रभास के साथ राधे श्याम, थलपति विजय के साथ बीस्ट और चिरंजीवी और राम चरण के साथ आचार्य थी. हालांकि ये दुख की बात है कि तीनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था.

पूजा हेगड़े फिर से हिंदी फिल्मों में दिखाई देंगी. पूजा दो बड़े बजट की मूवी के साथ वापसी कर रही हैं. रोहित शेट्टी की फिल्म सर्कस में वे रणवीर सिंह के ऑपोजिट दिखाई देंगी तो वहीं सलमान खान की कभी ईद कभी दीवाली में भी पूजा नजर आएंगी. 


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement